Janjgir-Champa News: बिना जानकारी 4 साल से गायब रहने वाले दो कर्मचारी डिसमिस
पीएचई में विभागीय अफसरों की जानकारी के बिना बीते चार साल से कार्यालय नहीं आने वाले दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है.
जांजगीर-चांपा। रोशन लाल कंवर, नियमित भृत्य, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, जांजगीर-चांपा को उनके अनुपस्थिति 10.08.2019 से 09.08.2023 तक हैं, को अनाधिकृत अनुपस्थिति (कुल 04 वर्ष 06 माह 23 दिवस) एवं छोटू राम यादव, नियमित चौकीदार, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, जांजगीर-चांपा को उनके अनुपस्थिति 16.02.2019 से 30.09.2024 तक है, को अनाधिकृत अनुपस्थिति (कुल 05 वर्ष 07 माह 14 दिवस) को शासकीय सेवा से त्यागपत्र दिया समझकर उनकी सेवाएं नियमानुसार अधीक्षण अभियंगता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर मंडल द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने प्रावधान व् नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवाएं (अवकाश) नियम 2010 में जरूरी संशोधन किया गया है।
इसके अनुसार आचरण नियम-7 (2) एवं छत्तीसगढ़ शासन, वित्त एवं योजना विभाग के अधिसूचना संशोधन नियम 11 (1) एवं (2) में अवकाश को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। तय नियमों व् प्रावधान के तहत दोनों कर्मचारियों कीबसवा समाप्तिबका आदेश जारी किया गया है।