Begin typing your search above and press return to search.

Janjgir-Champa Fraud News: जांजगीर-चांपा में पोस्ट ऑफिस एजेंट गिरफ्तार, मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर 200 खाता धारकों से की करोड़ों की ठगी

Janjgir-Champa Fraud News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से ठगी और धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. पोस्ट ऑफिस एजेंट ने मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Janjgir-Champa Fraud News: जांजगीर-चांपा में पोस्ट ऑफिस एजेंट गिरफ्तार, मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर 200 खाता धारकों से की करोड़ों की ठगी
X
By Neha Yadav

Janjgir-Champa Fraud News: जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से ठगी और धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. पोस्ट ऑफिस चांपा में पोस्ट ऑफिस एजेंट ने मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर खाता धारकों से पैसे तो ले लिए लेकिन खातों में रकम जमा नहीं कर, खुद ही हड़प (Janjgir-Champa Post Office Agent Fraud News) लिए. पोस्ट ऑफिस एजेंट ने मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पोस्ट ऑफिस एजेंट ने की 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

मामला चांपा थाना का है. आरोपी की पहचान दीपक कुमार देवांगन (35 वर्ष) के रूप में हुई है. जो चापा के अमरैयापारा का रहने वाला था. आरोपी दीपक कुमार देवांगन ने पिछले पांच में 200 खाता धारकों के साथ के साथ धोखाधड़ी की. दीपक कुमार खाता धारकों से मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर पैसे ले लेता था. वह पैसे लेकर खातों में फर्जी एंट्री करके तथा हस्ताक्षर और पोस्ट ऑफिस का फर्जी सील लगाता था. इस तरह उसने 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की.

फर्जी एंट्री हस्ताक्षर और सील से करता था ठगी

जानकारी के मुताबिक़, मामले का खुलासा तब हुआ जब चापा के चरण नगर के रहने वाले एक प्रार्थी राजकुमार देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया, साल 2018 से उसने पोस्ट ऑफिस चापा में दो खाता खुलवाया था जिसकी मासिक किस्त 1500 रुपये थी. मासिक किस्त वह पोस्ट ऑफिस के एजेंट दीपक कुमार देवांगन के माध्यम से जमा करता था. उसने दोनों खातों में कुल 66000 रुपए जमा करने दिया गया था. लेकिन खाते में केवल 6900 रुपए ही जमा हुए थी. अन्य 59100 रूपए को उसने जमा नहीं किया. उसने केवल उसके खातों में फर्जी एंट्री करके तथा हस्ताक्षर और पोस्ट ऑफिस का फर्जी सील लगाया. इसी तरह आरोपी एजेंट दीपक देवांगन ने लगभग 200 खाता धारकों के साथ उनकी मासिक किस्त लेकर विगत पांच वर्षों से लगभग 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की.

आरोपी ने 200 खाता धारकों से की धोखाधड़ी

पुलिस केस दर्ज मामले की जांच में जुट गयी. थाना चापा एवं साइबर सेल से एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी. पूछताछ के आधार पर आरोपी एजेंट दीपक कुमार देवांगन को पकड़ा गया. पुलिस ने कब उससे पूछताछ की तो उसने होना गुनाह कुबूल किया. उसने बताया पोस्ट ऑफिस के लगभग 200 खाता धारकों से एक करोड़ से ज्यादा की रकम की धोखाधड़ी की. धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को वह ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से हार चूका है. आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 2 नग फर्जी सिम, 4 बैंक खाता, लगभग 150 पोस्ट ऑफिस का खाता, एजेंट का लाइसेंस समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किया किये है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story