Janjgir-Champa Crime News: फंदे पर मिला प्रेमिका-प्रेमी का शव, एक माह पहले ही हुई थी युवक की शादी....
Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक-युवती का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में युवक-युवती का शव मिलने पर सनसनी मच गई है। दोनों का शव फंदे से झूलता मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की एक माह पहले ही शादी हुई थी। सोमवार की सुबह से ही युवक गायब था। दूसरे दिन प्रेमिका के साथ युवक का शव फंदे से लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक, घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। ग्राम धनेली के खड़ाखोडी तालाब के पास बबूल के पेड़ से फंदे पर लटका दो शव मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुंची और मृतक युवक की पहचान अमोरा निवासी 24 वर्षीय शैलेंद्र केवट के रूप में की। वहीं, युवती की पहचान की जा रही है।
बताया जा रहा है कि शैलेंद्र केवट सोमवार की सुबह पिकनिक जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। दूसरे दिन परिजनों का शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि मृतक युवक की एक माह पहले ही शादी हुई थी। शादी को ज्याद दिन भी नहीं हुये थे कि युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, एक ही जगह पर दो शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
