Begin typing your search above and press return to search.

Jagdalpur Teacher News: शिक्षक सस्पेंड: सामने आया गुरुजी का फर्जीवाड़ा, स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे संयुक्त संचालक, बिना डेट वाले आवेदनों की मिली फाइल

Jagdalpur Teacher News: स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे संयुक्त संचालक को स्कूल में ताला लगा मिला। स्कूल में गंदगी फैली हुई मिली। जांच से जानकारी मिली कि शिक्षक बिना डेट डाले आवेदन बनाकर रखते हैं। अधिकारी के निरीक्षण के दौरान डेट डालकर प्रस्तुत कर दिया जाता है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

CG News: पंचायत सचिव निलंबित, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में बरती लापरवाही
X


CG News


By Radhakishan Sharma

Jagdalpur Teacher News: जगदलपुर में गुरुजी का फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक को पूर्व हस्ताक्षरित आवेदन पत्रों का भंडार मिला है। जानकारी मिली कि पूर्व से आवेदन पत्र से स्कूल में तैयार रखा जाता है और किसी अधिकारी के पहुंचने पर डेट डालकर प्रस्तुत कर दिया जाता है। मामले में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग राकेश पांडे आज स्कूल के निरीक्षण में 25 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला खुटगुड़ा विकासखंड बस्तर जिला बस्तर में निरीक्षण करने के लिए सुबह 9 बजकर 55 मिनट में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान तीन छात्राएं उपस्थित थे, वहीं शिक्षक स्कूल के समय में उपस्थित नहीं थे। सहायक शिक्षक पितांबर साहू स्वयं 10:05 मिनिट में स्कूल पहुंचे। समय पर स्कूल नहीं खुला था और ताला लगा हुआ था इसके अलावा स्कूल की साफ सफाई नहीं हुई थी यहां गंदगी का आलम था। जिस पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल समन्वयक को तत्काल मौके पर जेडी ने बुलवाया।

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पूछताछ में जड़ को बताया कि स्कूल में पूर्व से हस्ताक्षरित छुट्टी का आवेदन पत्र तैयार रखा जाता है। उनके द्वारा स्वयं भी स्कूल के निरीक्षण के दौरान ऐसे आवेदन पत्रों को नष्ट किया गया था। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 14 जुलाई को स्कूल में उपस्थित होकर निर्देश दिया गया था कि स्कूल में साफ सफाई और नियमितता पर ध्यान दें। परंतु इस दिशा में शिक्षकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्कूल में अनवेरिफाइड आवेदनों का भंडार है। मनमर्जी से अवकाश लेना, उपस्थित पंजी में आकस्मिक अवकाश के ऊपर साइन करना यह सब स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

जिसके चलते संयुक्त संचालक ने पितांबर साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खुटगुड़ा विकासखंड जगदलपुर को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी दरभा नियत किया गया है।

Next Story