Jagdalpur Suicide News: शादीशुदा युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, टुकड़ों में बंटा शव, पारिवारिक कारणों से था परेशान
Jagdalpur Suicide News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से आत्महत्या का मामले सामने (Jagdalpur Suicide News) आया है. रविवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. युवक की लाश दो टुकड़े में बंट गयी.

Jagdalpur Suicide News
Jagdalpur Suicide News: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से आत्महत्या का मामले सामने (Jagdalpur Suicide News) आया है. रविवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. युवक की लाश दो टुकड़े में बंट गयी.
युवक ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर दी जान
मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान नवजीत हलधर (35 वर्ष) के रूप में हुई है. वह निर्मल विद्यालय के पीछे गिल गली में रहता था. वह मूल रूप से पखांजूर का रहने वाला था. कुछ समय से जगदलपुर में रह रहा था. मृतक नवजीत हलधर माँ दुर्गा स्टील फर्नीचर के नाम से दूकान चलाता था. रविवार की सुबह नवजीत हलधर ने करकापाल व लामनी के बीच रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान दे दी.
शरीर से हाथ कटकर अलग
इस घटना में उसकी मौत हो गयी. उसके शरीर से हाथ कटकर अलग हो गए. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नही हुआ है. साथ ही घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर उसकी स्कूटी मिली.
पारिवारिक कारणों से था परेशान
आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है मृतक नवजीत हलधर पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. वह पारिवारिक कारणों से परेशान था. उसकी पत्नी और बच्चों से वो अलग रह रहा था. माना जा रहा है इसी वजह से उसने जान दी है. घटना वाले दिन वह किसी काम से कहकर घर से स्कूटी से निकला और रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान देदी. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.
