Begin typing your search above and press return to search.

Jagdalpur News: दर्दनाक घटना, मधुमक्खियों के हमले से बचने पिता-पुत्र तालाब में कूदे, दोनों की डूबने से मौत

Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ह्रदयविदारक घटना सामने आई है। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए तालाब में कूदे पिता-पुत्र की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

Jagdalpur News: दर्दनाक घटना, मधुमक्खियों के हमले से बचने पिता-पुत्र तालाब में कूदे, दोनों की डूबने से मौत
X
By Sandeep Kumar

Jagdalpur News: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तालाब में डुबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों जगंल गये थे। इसी दौरान उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बचने के लिए पिता-पुत्र पास के तालाब में छलांग लगा दिये और फिर डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानिए घटनाक्रम

घटना जगदलपुर के करपावंड थाना क्षेत्र की है। गोवर्धन पूजा के दिन ग्राम चोकनार निवासी पिता-पुत्र मवेशियों के लिए घास लाने जंगल गये हुये थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए पिता-पुत्र भागते भागते पास के तालाब में कूद गये। गहरे पानी की वजह से दोनों बाहर नहीं निकल पाये और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया

घटना के दौरान मौजूद मौजूद अन्य ग्रामीणों ने दोनों के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

गांव में मातम

पिता-पुत्र की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर है। त्यौहार के समय एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से हर कोई सहमा हुआ है। पूरे गांव में घटना की ही चर्चा हो रही है। पिता और पुत्र के शवों का अंतिम संस्कार होते देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई।




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story