Jagdalpur News : अरेरे... गई ट्रक पानी में, NH-30 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी
रात करीब 2:30 बजे के लगभग लोह अयस्क से भरी एक तेज रफ्तार ट्रक कोंडागांव के तालाब के पास बने डिवाइडर को तोड़कर तालाब में घुस गया।

Jagdalpur News : NH-30 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. हालाँकि किसी जान-माल को हानि नहीं पहुंची है, पर बड़ी घटना टलते-टलते बची है. इस घटना में चालक को चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर आ पहुंची, वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक बचेली से लौह अयस्क लेकर रायपुर के लिए निकला था। लेकिन कोंडागांव में हादसा हो गया।
कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे के लगभग लोह अयस्क से भरी एक तेज रफ्तार ट्रक कोंडागांव के तालाब के पास बने डिवाइडर को तोड़कर तालाब में घुस गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों को चोटें आईं। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक बचेली निवासी चालक नीलेश कुमार चला रहे थे। ट्रक बचेली से रायपुर की ओर लोह अयस्क लेकर जा रहे थे, बंधा तालाब के पास चालक ने अचानक सामने से किसी को आता देखा। ट्रक के जैसे ही ब्रेक लगाए, चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।
ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए तालाब में जा घुसा. इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि ट्रक तालाब किनारे लगे बिजली के खंभे से नहीं टकराया और दूसरी दिशा से आ रहे वाहनों से भी टक्कर होने से बच गई। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को वन-वे कर दिया।
