Begin typing your search above and press return to search.

Jagdalpur News: देह व्यापार का भंडाफोड़, मोबाइल पर होती थी डील, ओडिसा-जगलपुर की महिला व ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पकडाए...पांच गिरफ्तार...

Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने देह व्यापार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रेड मारकर तीन महिला और दो पुरूष को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी व पांच नग मोबाइल भी जब्त किया गया है।

Jagdalpur News: देह व्यापार का भंडाफोड़, मोबाइल पर होती थी डील, ओडिसा-जगलपुर की महिला व ग्राहक आपत्तिजनक हालत में पकडाए...पांच गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Jagdalpur News: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देह व्यापार का भंडाभोड़ हुआ है। पुलिस ने पाॅइंटर भेजकर मौके से तीन महिला और दो पुरूष को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। महिला दलाल लड़कियों की फोटो मोबाइल में भेजकर डील तय करती थी। पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को न्यायालय में पेश किया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, बोधघाट थाना क्षेत्र के खूंटी पारा में कुछ महिलाओं के द्वारा किराए का मकान लेकर देह व्यापार चलाने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इस सूचना को एसपी शलभ कुमार सिंहा ने गंभीरता से लिया और एएसपी माहेश्वर नाग व (आईपीएस) सीएसपी आकाश श्रीमाल को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

सीएसपी आकाश श्रीमाल के नेतृत्नेव में एक पाॅइंटर नियुक्त किया। पाॅइंटर ग्राहक बनकर महिला दलाल से संपर्क किया। 1500 रूपए में डील होने के बाद महिला दलाल के बताये मकान पर पाॅइंटर पहुंचा। देह व्यापार में शामिल महिला से बातचीत होने के बाद पाॅइंटर ने इसकी सूचना बाहर खड़ी पुलिस को दी।

इधर, पुलिस भी बिना देरी किये मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख देह व्यापार में शामिल महिलाएं और ग्राहक इधर उधर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की टीम में शामिल महिला कांस्टेबल ने भाग रही सेक्स वर्करों को दौड़ा कर पकड़ा।

पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और सभी के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3,5, के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि महिला दलाल द्वारा उन्हें बुलाया गया था।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गये आरोपियों में वीण एपी प्रकाश एस उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिशूल थाना बड़का चेरी जिला त्रिशूल केरला हाल NMDC केंटीन नगरनार और विपिन एम. जी. पिता जी. वर्गीस उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अलातूर थाना वटकुजरी जिला पालकट केरला हाल NMDC केंटीन नगरनार शामिल है।

पकड़ी गई महिलाओं में 24 वर्ष, 26 वर्ष और 27 वर्ष की है। महिलाएं उड़ीसा और जगदलपुर की निवासी है। नीचे देखें वीडियो...

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4,500 रु व 5 नग मोबाइल फोन को जब्त किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story