Jagdalpur Medical College News: मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में मिली लाश, दस दिन से लापता था युवक, जांच में जुटी पुलिस
Jagdalpur Medical College News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट से मरीज की लाश मिली है. जिस मरीज की लाश मिली है वो दस दिन से लापता था अब सीधे उसका शव बरामद हुआ है.

Jagdalpur Medical College News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट से मरीज की लाश मिली है. जिस मरीज की लाश मिली है वो दस दिन से लापता था अब सीधे उसका शव बरामद हुआ है.
मेडिकल कॉलेज के लिफ्ट से मिली लाश
मामला, मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर का है. पिछले 2 - 3 दिनों से मेडिकल कॉलेज के बंद पड़ी लिफ्ट के पास से काफी बदबू आ रही थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने चूहे पकडऩे वाली टीम को यहां जाँच के लिए कहा. जब जांच के लिए बंद पड़ी लिफ्ट खुलवाई गयी तो सभी के होश उड़ गए. वहां नीचे युवक की लाश पड़ी मिली.
दस दिन से था लापता
जानकारी के मुताबिक़, जिस युवक का शव मिला है उसका नाम प्रकाश इजागिरी(40 वर्ष) है. जो बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था. प्रकाश इजागिरी मानसिक रूप से बीमार था. उसके परिजन उसे 16 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे. जहां इसे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था. मरीज का इलाज तीसरी मंजिल पर चल रहा था. 20 फरवरी को वो अचानक लापता हो गया था. अस्पताल प्रबंधन और परिजन ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला.
अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
इसी बीच दस दिन बाद सीधे लिफ्ट के लॉबी से उसकी लाश मिली. सूचना मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक मरीज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीँ पुलिस अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है मरीज के गायब होने के बाद उसे खोजने के लिए न तो सीसीटीवी खंगाला गया और न ही ढूंढने की कोशिश की गयी है. साथ ही सवाल उठाये जा रहे हैं कि लिफ्ट अगर खराब थी तो वहां लोगों की सुरक्षा के लिए कोई और व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गयी. फिलहाल पुलिस हर पहलु से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.