Jagdalpur Job News: 92 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख को होगा प्लेसमेंट कैंप...
Jagdalpur Job News: इस कैंप में प्राइवेट क्षेत्र की कुल 92 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी...

JOB
Jagdalpur Job News: जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, अडावाल, जगदलपुर द्वारा मंगलवार 23 सितंबर को एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में निजी (प्राइवेट) क्षेत्र की कुल 92 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होने वाले इस कैंप में शामिल हो सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार विभाग के पोर्टल https://errojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelaList.aspx पर नियोजक तथा वेतन, योग्यता, आयु स्थल आदि की विस्तृत जानकारी देख सकते हैं। नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् अभ्यर्थी को रोजगार मेला स्थल पहुंचना होगा, ताकि नियोजक द्वारा अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया जा सके।जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन
आवेदन करने में समस्या आ रही है, वे 23 सितंबर से पहले कार्य दिवसों में कार्यालय-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अडावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी ऑनलाइन पंजीकरण पर्ची सभी शैक्षणिक दस्तावेजों की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। यह आयोजन पूरी तरह से निशुल्क है।
सुकमा और बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के 300 पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें युवक और युवती दोनों ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 14 नवंबर से आवेदन मिलना शुरू हो जाएगा।
कोण्डागांव में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प
कोण्डागांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
यह कैम्प 19 सितम्बर 2025, शुक्रवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा।
