Jagdalpur Accident: मेडिकल कॉलेज के छात्र–छात्रा की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा
Jagdalpur Accedent: आज दोपहर एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ठोकर मारते हुए बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मेडिकल कॉलेज के छात्र–छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Jagdalpur जगदलपुर। आज शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र– छात्रा की मौत हो गई। दोनों बाइक में सवार थे। इस दौरान ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। छात्र ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं छात्रा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।
स्वर्गीय बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज में अंकित दानी एमबीबीएस 2021 बैच का छात्र था। वह भिलाई सेक्टर 7 का निवासी था। जबकि उसी बैच की छात्रा आली श्रीवास्तव रायपुर की रहने वाली थी। आज दोपहर 3:30 बजे हुए सड़क हादसे में दोनों ने अपनी जान गंवा दी। दोनों आज शनिवार की दोपहर जगदलपुर से डिमरापाल की तरफ निकले थे। जब वह हाइवे इन ढाबा के पास पहुंचे थे तो केशलूर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्र– छात्रा को सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि छात्र अंकित दानी की मौके पर ही मौत हो गई। वही छात्रा आली श्रीवास्तव ट्रक की टक्कर से दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
गंभीर रूप से घायल छात्रा को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मेकाज हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां छात्रा आली श्रीवास्तव निवासी रायपुर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स और मेडिकल छात्र– छात्राएं मेकाज हॉस्पिटल पहुंच गए। छात्र– छात्रा के मौत की सूचना मिलने पर माहौल गमगीन हो उठा। इस दर्दनाक घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक ने टक्कर मारने के बाद ट्रक में फंसी बाइक को 100 मीटर तक घसीटा फिर आगे ले जाकर ट्रक रोकी। उसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जुर्म दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
