Jagdalpur Accident: सीजी भीषण सड़क हादसा, एक्सीडेंट में दो की मौत, तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर...
Jagdalpur accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Jagdalpur Accident: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद वाहन सवार आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना जगदलपुर के धरमपुरा क्षेत्र की है।
जानिए कैसे हुआ एक्सीडेंट
बीती रात पल्लीगांव निवासी राजेश बघेल पिता महेश बघेल 21 वर्ष व प्रिंस बघेल पिता रामधर 18 वर्ष के साथ जगदलपुर की और जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा स्थित सब्जी मार्केट के पास तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे।
मौके पर ही दोनों युवकों की मौत
इस हादसे में दोनों युवकों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी थी। दर्दनाक एक्सीडेंट में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आज सुबह दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं, इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एक गांव के दो युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
मृतकों का नाम
राजेश बघेल पिता महेश बघेल 21 वर्ष
प्रिंस बघेल पिता रामधर 18 वर्ष
