Jagdalpur Accident: भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत, तेज रफ़्तार ट्र्क ने मारी टक्कर
Jagdalpur Accident: भीषण सड़क हादसे में ओडिशा निवासी पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। मृतक परिवार घुमने के लिए अपने रिश्तेदार के घर जगदलपुर पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

Road Accident
Jagdalpur Accident: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। मृतक ओडिशा के रहने वाले थे और जगदलपुर अपने रिश्तेदार के घर बाइक से पहुंचे थे। वापस ओडिशा लौटते वक्त ये हादसा हुआ। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ओडिशा निवासी गुरूबंधु की शादी कुछ सालों पहले जगदलपुर निवासी अनिता के साथ हुई थी। दोनों अपने बच्चे के साथ बीते मंगलवार को बाइक से जगदलपुर नयामुंडा में स्थित रिश्तेदार के घर पहुंचे थे।
शाम में पूरा परिवार हाईवे स्थित बस्तर हाट घूमने के आये थे। यहां से वापस अपने घर ओडिशा लौट रहे थे। इसी दौरान जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आमागुड़ा चौक के पास रायपुर की ओर से आ रहे ट्र्क ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सभी लोग दूर फेंका गये।
इस दौरान पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग घटना के बाद मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान बालक ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।