Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfaer: सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, NPG.NEWS की खबर पर प्रमोशन कर अफसर को भेजा बस्तर

IPS Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब से कुछ देर पहले नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें से कुछ को बस्तर से मैदानी इलाके में लाया गया है तो कुछ मैदानी इलाके से बस्तर भेजे गए हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है दुर्ग के सीएसपी चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर मानपुर मोहला भेजना। एनपीजी न्यूज ने आईपीएस मिसिंग...छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रमोशन में आईपीएस को भूल गया, जूनियर हो गए सीनियर...इस शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सरकार ने चिराग जैन को प्रमोशन देने के बाद एएसपी बनाकर बस्तर भेज दिया है।

IPS Transfaer: सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, NPG.NEWS की खबर पर प्रमोशन कर अफसर को भेजा बस्तर
X
By Sandeep Kumar

IPS Transfer: रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है दुर्ग के सीएसपी चिराग जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजना। एनपीजी न्यूज ने आईपीएस मिसिंग...छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रमोशन में आईपीएस को भूल गया, जूनियर हो गए सीनियर...इस शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद सरकार ने चिराग जैन को प्रमोशन देने के बाद एएसपी बनाकर मानपुर मोहला भेज दिया है। देखें नीचे लिस्ट...

1. 2019 बैच के आईपीएस प्रभात कुमार को नारायणपुर एसपी से पुलिस अधीक्षक विशेष असूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया हैं।

2. 2020 बैच के आईपीएस विकास कुमार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से पुलिस अधीक्षक विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर भेजा गया हैं।

3. 2020 बैच की आईपीएस पूजा कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक रेडियो बिलासपुर बनाया गया हैं।

4. 2020 बैच के आईपीएस मयंक गुर्जर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर से सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर।

5. 2020 बैच के आईपीएस संदीप कुमार पटेेल को एसडीओपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर से सेनानी 16वीं वाहिनी छस बल नारायणपुर भेजा गया है।

6. 2020 बैच के आईपीएस राजनला स्मृतिक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग बनाया गया हैं।

7. 2020 बैच के आईपीएस राॅबिन्सन गुरिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर से पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर बनाया गया हैं।

8. 2020 बैच के आईपीएस चिराग जैन को नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर चैकी बनाया गया है।

9. 2020 बैच के आईपीएस उमेश प्रसाद गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा से सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल धनोरा बालोद भेजा गया हैं।


CG IPS News: आईपीएस मिसिंग! छत्तीसगढ़ का पुलिस मुख्यालय ने एक युवा आईपीएस को मिस कर दिया...जानिये क्या है मामला...

छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में गजबे हो रहा है। एक जवान आईपीएस को वेतन मिल रहा सीनियर का मगर पद है जूनियर का। पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन में उन्हें मिस कर दिया या जानबूझकर ये खेल किया गया...एएसीएस होम मनोज पिंगुआ ने क्या कहा...इस लिंक को क्लीक कर पढ़िये पूरी खबर....


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story