Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer: आईजी से एसपी तक की बड़ी ट्रांसफर सूची आजकल में, रायपुर ग्रामीण में SSP की पोस्टिंग!

IPS Transfer: रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने की अधिसूचना जारी होते ही सरगर्मी बढ़ गई है। पहले पुलिस कमिश्नर से लेकर उपायुक्त और एसपी ग्रामीण का आदेश बुधवार देर रात या कल जारी होने की संभावना है।

IPS Transfer: आईजी से एसपी तक की बड़ी ट्रांसफर सूची आजकल में, रायपुर ग्रामीण में SSP की पोस्टिंग!
X
By Gopal Rao

IPS Transfer: रायपुर। विष्णु देव साय सरकार ने रायपुर में पुलिस कमिश्नर बिठाने का फैसला कर लिया था और आज शाम को राजपत्र में अधिसूचना जारी होने के बाद सेटअप के हिसाब से आईपीएस अफसरों की कुर्सी तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि यह लिस्ट थोड़ी लंबी हो सकती है, क्योंकि पुलिस कमिश्नर के साथ कुंछ जिले के आईजी और पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हो सकते हैं।

पुलिस कमिश्नर के रूप में दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग का नाम सबसे आगे है। अगर इनका आदेश जारी हुआ तो दुर्ग आईजी बदलना तय माना जा रहा है। इनके अलावा भी एकाध आईजी प्रभावित हो सकते हैं। बहरहाल, जिस रेंज के आईजी को कमिश्नर बनाया जाएगा, वहां नए आईजी की पोस्टिंग की जाएगी।

पुलिस कमिश्नर के बाद सबसे ज्यादा चर्चा रायपुर ग्रामीण एसपी की तैनाती की हो रही है। इसके लिए अटकल लगाई जा रही है कि किसी प्रमोटिव आईपीएस अफसर को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, यह अफसर डीआईजी स्तर का होगा।

रायपुर पुलिस जोन में आईजी रहेंगे और वर्तमान आईजी अमरेश मिश्रा को ही यह प्रभार दिया जाएगा। ग्रामीण रेंज में रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद जिले रहेंगे। याने अमरेश मिश्रा के प्रभार में पांच जिले यथावत रहेंगे।

पुलिस कमिश्नर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में डीआईजी या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति होगी। रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जबकि पुलिस उपयुक्त के रूप में पुलिस अधीक्षक स्तर के आईपीएस को रखा जाएगा। इस तरह दो और आईपीएस का नाम इस सेटअप में तय होगा। ये अधिकारी जिलों से भी बुलाए जा सकते हैं, इस कारण यह देखना होगा कि इस सर्जरी में कितने एसपी बदले जाएंगे। इसके बाद सात सहायक पुलिस आयुक्त बनाए जाएंगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की सूची बनाई जा रही है और जाहिर है, इससे जिलों के अतिरिकत पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हो सकते हैं।

लाल उम्मेद सिंह आखिरी एसपी

वर्तमान रायपुर जिले के आखिरी पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह होने जा रहे हैं। इसके बाद रायपुर जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। केवल रायपुर ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय देखने को मिलेगा। इन्हें दिसंबर 2024 में रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। अब देखना यह होगा कि इन्हें मुख्यालय भेजा जाता है अथवा नए जिले की जिम्मेदारी दी जाती है या पुलिस कमिश्नर में ही इनके लिए कोई कुर्सी रखी जाती है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story