Begin typing your search above and press return to search.

IPS Ankita Sharma News: नई पोस्टिंग मिलते ही एक्शन में आईपीएस अंकिता शर्मा, थाने का किया औचक निरीक्षण, चाकूबाजों पर दिए सख्ती के निर्देश

IPS Ankita Sharma News: आईपीएस अंकिता शर्मा ने राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। बतौर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव उनका तीसरा जिला है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने थाने का औचक निरीक्षण किया। चाकूबाजों पर सख्ती के अलावा गुंडों की लिस्ट बनाने का उन्होंने निर्देश दिया है।

IPS Ankita Sharma News: नई पोस्टिंग मिलते ही एक्शन में आईपीएस अंकिता शर्मा,  थाने का किया औचक निरीक्षण, चाकूबाजों पर दिए सख्ती के निर्देश
X
By Neha Yadav

राजनांदगांव। आईपीएस अंकिता शर्मा ने राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा ने बतौर एसपी पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद कोतवाली थाने का औरचक निरीक्षण किया। बता दे अंकित शर्मा खैरागढ़ और सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक रह चुकीं हैं। राजनांदगांव का उनका तीसरा जिला है।

एसपी अंकिता शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखीं। उन्होंने पहले ही दिन थानों में औचक दबिश शुरू कर दी। पहले ही दिन थाना कोतवाली का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि थाना परिसर को हमेशा स्वच्छ, व्यवस्थित और घर जैसा सुंदर बनाए रखें। इसके साथ ही थाने में रखे बेकार एवं अनुपयोगी सामानों को हटाने और पुराने वाहनों का शीघ्र निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। रिकॉर्ड संधारण और शस्त्रागार का अवलोकन भी किया।

चाकूबाजों पर होगी कार्यवाही:

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए वे प्लानिंग के साथ काम करेंगी। विशेष रूप से चाकूबाजों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाकूबाजी जैसी घटनाओं में 16-17 साल उम्र के किशोर शामिल पाए जा रहे हैं, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। चाकू सहित अन्य हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

सूची तैयार की जाएगी :

एसपी ने कहा कि गैंगवार और अपराध रोकने के लिए बदमाशों की सूची तैयार होगी। एसपी ने यह भी बताया कि ट्रैफिक सुधार से लेकर महिला सुरक्षा के मामलों में भी कार्य योजना बनाई जाएगी। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अपराधों की रोकथाम के लिए वे हर वर्ग का समर्थन लेकर काम करेंगी।

नए एसपी के आगमन पर पुलिस अधिकारियों ने अंकिता शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। नए एसपी के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद एसपी ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने उन्हें उनके थाना/चौकी क्षेत्र के संबंध में बेसिक जानकारी, अपराधिक रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण अपराध की जानकारी दी और जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा, चाकूबाजी, गुंडा बदमाश व अन्य असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आईपीएस अंकिता का परिचय :- एसपी अंकिता शर्मा मूलतः छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वालीं हैं। स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्होंने 12 वीं आईसीएससी बोर्ड में पूरे देश भर में कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर टॉप किया था । ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमबीए किया। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए में अंकिता टॉप करते हुए गोल्डमेडलिट रहीं। एमबीए के बाद यूपीएससी की तैयारी करते हुए 203 वीं रैंक के साथ आईपीएस के लिए चुनी गई और छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ।

उनकी प्रारंभिक नियुक्ति प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में हुई थी। फिर रायपुर सीएसपी रही, एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) जगदलपुर रहीं। अंकिता शर्मा प्रदेश की इकलौती महिला आईपीएस है जिन्होंने एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाली।

फिर ओएसडी के रूप में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कार्य संभाला और जिला पुलिस सेटअप किया। जिला बनने के बाद वहां की पहली महिला एसपी रही। यहां धुल नक्सल प्रभावित एरिया कटेमा में जाकर पुलिस कैंप स्थापित करवाया। अंकित शर्मा देश की पहली महिला आईपीएस है जिन्होंने नक्सल एरिया में जाकर कैंप स्थापित करवाया है। अंकिता शर्मा सक्ती में भी एसपी रहीं हैं।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story