Begin typing your search above and press return to search.

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, राज्य सरकार ने बदले पांच जिलों के मुख्य अतिथि, पढ़िए इन पांच जिलों में कौन बने नए चीफ गेस्ट

International Yoga Day: कल देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने मुख्य अतिथियों की घोषणा तीन दिन पहले कर दी थी। इसमें आज अचानक पांच जिलों के चीफ गेस्ट को बदलते हुए नए नाम की घोषणा कर दी है। नए चीफ गेस्ट के नाम की घोषणा के साथ ही पांच जिलों के कलेक्टर को भी इसकी सूचना दे दी गई है। राज्य शासन का आदेश जारी होने के बाद पांच जिलों में आनन-फानन दूसरा डिजिटल आमंत्रण कार्ड बनवाया गया और पुराने चीफ गेस्ट के नाम को डिलिट कर नए मुख्य अतिथियों के नाम शामिल किया गया।

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, राज्य सरकार ने बदले पांच जिलों के मुख्य अतिथि, पढ़िए इन पांच जिलों में कौन बने नए चीफ गेस्ट
X

International Yoga Day

By Radhakishan Sharma

रायपुर। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने तीन दिन पहले ही किस जिले में कौन मुख्य अतिथि होंगे,इसकी घोषणा करने के साथ ही प्रदेशभर के कलेक्टरों को आदेश भी भेज दिया था। योग दिवस के ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने पांच जिलों के चीफ गेस्ट को बदल दिया है। पुराने नाम की जगह नए नामों की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी पांच जिलों के कलेक्टर को भी भेज दी गई है।


बिलासपुर जिला मुख्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य में योग का कार्यक्रम होना था। पता चला है कि केंद्रीय राज्य मंत्री का उत्तराखंड में कार्यक्रम तय हो गया है। इसके चलते उनकी कल जिला मुख्यालय में अनुपलब्धता रहेगी। इसी तरह जिन चार और जिलों में मुख्य अतिथि बनाए गए थे,अलग-अलग कारणों से राज्य सरकार ने नाम में बदलाव कर दिया है।

बिलासपुर में तोखन की जगह अमर होंगे मुख्य अतिथि-

बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की जगह पर अब पूर्व मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह महासमुंद में सांसद रुपकुमारी चौधरी, सुरजपुर में विधायक रेणुका सिंह, बीजापुर में विधायक आशाराम नेताम योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में योग दिवस की तैयारी पूरी, ऐसे आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

इन्टरनेशनल डे ऑफ योगा 2025 (IDY 2025) के आयोजन फ्लैगशिप थीम "योग संगम" "हरित योग" पर आधारित है। जिसके अन्तर्गत राज्य, जिला, जनपद / नगर मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तरों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उक्त थीम अन्तर्गत प्रत्येक जिले में ग्रामीण / नगरीय निकाय मुख्यालयों के शासकीय/निजी महाविद्यालय, विश्व विद्यालय, विद्यालय, छात्रावासों में एवं सार्वजनिक उपक्रम, निजी उद्योग, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनसामान्य को भी सम्मिलित करते हुए योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के अन्य प्रमुख स्थलों जैसे-ऐतिहासिक, सार्वजनिक, धार्मिक महत्व के स्थलों के साथ-साथ चिन्हांकित प्रमुख पर्यटन स्थलों, अमृत सरोवर, पार्क आदि पर भी अधिक से अधिक जन-भागीदारी, गणमान्य नागरिकों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास, सामान्य योग प्रोटोकॉल अन्तर्गत किया जा सकेगा।

Next Story