Indore Road Accident: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वाहन हादसे का शिकार, 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. गुरुवार - शुक्रवार की देर रात ट्रैवलर और बाइक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

Accident
Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. गुरुवार - शुक्रवार की देर रात ट्रैवलर और बाइक को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है. कर्नाटक के रहने वाले लोग ट्रैवलर में सवार महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे. ट्रैवलर की रफ़्तार तेज थी. इसी बीच देर रात करीब 2.30 बजे मानपुर भैरव घाट में ट्रैवलर ने पहले दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी. टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसके बाद ट्रैवलर आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी.
टक्कर इतना भीषण था कि ट्रैवलर में सवार कई लोग घायल हो गए जबकि दो की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रेवलर में सवार दो यात्रियों और बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गए. जबकि 11 लोग घायल हो गए. जिसमे महिलायें और बच्चे भी शामिल है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. हर तरफ खून फ़ैल गया. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रैवलर में सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे. सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर लौट रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. इस हादसे बाइक सवार दो मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है.