Begin typing your search above and press return to search.

Indian Railway News: अब रेल यात्रा होगी आसान, ट्रेनों में जोड़े गए सामान्य श्रेणी के 583 अतिरिक्त एलएचबी कोच

Indian Railway News: रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने,लाइनों के विस्तार के साथ ही अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के बीच अब रेलवे ने यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

Indian Railway News: अब रेल यात्रा होगी आसान, ट्रेनों में जोड़े गए सामान्य श्रेणी के 583 अतिरिक्त एलएचबी कोच
X

Indian Railways

By Neha Yadav

Indian Railway News: बिलासपुर। रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने,लाइनों के विस्तार के साथ ही अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम के बीच अब रेलवे ने यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बीते तीन महीन के दौरान भारतीय रेल ने विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के तकरीबन 583 जीएस कोच जोड़े गए हैं। इससे लंबी दूरी के साथ ही कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पर्व व त्योहार के अवसर में यात्रा करने में आसानी होगी। खास बात ये कि सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं।

रेलवे ने बीते तीन माह में ही विभिन्न ट्रेनों में सामान्य श्रेणी (जीएस) के करीब छह सौ नये अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ये सभी कोच नियमित ट्रेनों में जोड़े गए हैं। रेलवे की योजना पर नजर डालें तो इसी महीने में जीएस श्रेणी के एक हजार से ज्यादा कोच करीब 650 नियमित ट्रेनों में जोड़ दिए जााएंगे। एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के बेड़े में इन नये जीएस कोच के जुड़ने से रोजाना तकरीबन एक लाख यात्री लाभान्वित होंगे। इनके अलावा आगामी दो वर्षों में बड़ी संख्या में जीएस श्रेणी के कोच को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

रेलवे बोर्ड ने सामान्य श्रेणी के रेल यात्रियों की नई सुविधाओं के बारे में यहां विस्तार से जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे विभिन्न दिशाओं में कार्य कर रहा है।

प्रतिदिन एक लाख यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

बीते जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जीएस श्रेणी के कुल 583 नये कोच का निर्माण किया गया। इसे 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है। इससे रोजाना हजारों अतिरिक्त यात्रियों को लाभ मिल रहा है। इस महीने के अंत तक जीएस श्रेणी के कुल एक हजार से ज्यादा नये कोच तैयार होकर रेलवे के बेड़े में जुड़ जाएंगे। इन्हें 647 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। इन डिब्बों के शामिल होने से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त सवारी रेल यात्रा के सफर का लाभ उठा पाएंगे।

ऐसी है रेलवे की योजना

कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नये जीएस कोच का निर्माण तेजी से चल रहा है। अगले दो वर्षों में रेलवे के बेड़े में ऐसे गैर-वातानुकूलित सामान्य श्रेणी के 10 हजार से ज्यादा जीएस कोच को शामिल कर लिया जाएगा। इनमें छह हजार से ज्यादा जीएस कोच होंगे। बाकी डिब्बे स्लीपर श्रेणी के होंगे। इतनी बड़ी संख्या में नॉन एसी कोच के शामिल होने से सामान्य श्रेणी के करीब आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना रेल यात्रा का सफर कर पाएंगे। जीएस श्रेणी के ये नवनिर्मित तमाम कोच एलएचबी के होंगे । पारंपरिक आईसीएफ़ रेल डिब्बों के मुकाबले ये नये एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत हैं। हादसे की स्थिति में इन कोच में नुकसान भी कम से कम होगा।

सामान्य श्रेणी के 583 जीएस एलएचबी कोच से ये होंगे फायदे

- नवंबर के बाद तकरीबन 650 नियमित ट्रेनों में जुड़ेंगे ऐसे 1000 से ज्यादा एलएचबी कोच

- रेलवे की इस पहल से रोजाना करीब एक लाख अतिरिक्त यात्री करेंगे सफर

- दो साल में जीएस श्रेणी के ऐसे 10 हजार से ज्यादा कोच बेड़े से जुड़ेंगे

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story