Begin typing your search above and press return to search.

IGKV Raipur Recruitment 2025: इंटरव्यू पर ब्रेक: गोलमाल की शिकायत, राजभवन ने विवि की भर्ती पर लगाई रोक, आज से शुरू होनी थी इंटरव्यू

IGKV Raipur Recruitment 2025: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 60 पदों पर आज से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। बताते हैं, गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर राजभवन में शिकायत हुई थी। अपुष्ट जानकारी के अनुसार राजभवन ने कुलपति को तलब किया था, मगर वे पहुंचे नहीं।

IGKV Raipur Recruitment 2025: इंटरव्यू पर ब्रेक: गोलमाल की शिकायत, राजभवन ने विवि की भर्ती पर लगाई रोक, आज से शुरू होनी थी इंटरव्यू
X
By Neha Yadav

IGKV Raipur Recruitment 2025: रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर, विषय वस्तु विशेषज्ञ, फार्म मैनेजर और कार्यक्रम सहायक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जरुरी औपचारिकताओं के बाद विवि प्रशासन ने आज से इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कॉल किया था। लिहाजा आज से इंटरव्यू प्रारंभ होने वाली थी।

इससे पहले कल सोमवार को देर शाम राजभवन से विवि चिट्ठी पहुंची। उसमे आज मंगलवार से शुरू होने वाले इंटरव्यू की प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश था। राजभवन की कार्रवाई से विवि प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

राजभवन से जारी निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने आनन-फानन इंटरव्यू के लिए जिन अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया था, उनको मोबाइल के लिए सूचना देने का काम किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने इंटरव्यू के स्थगित होने की सूचना भी वेबसाइट के जरिए प्रसारित कर दी है। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों के लिए हो रही भर्ती में गड़बड़ी और गोलमाल को लेकर राजभवन में लिखित शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने दस्तावेजी प्रमाण भी सौंपे हैं। शिकायतों और दस्तावेजों के अध्ययन के बाद राजभवन ने इस पर तत्काल निर्णय लेते हुए इंटरव्यू की प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश विश्वविद्यालय के कुलपति को जारी किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को ही राजभवन से कुलपति के नाम पत्र विश्वविद्यालय पहुंच गया था। राजभवन के पत्र में जारी निर्देशों का परिपालन करते हुए इंटरव्यू की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

इन पदों पर होनी है भर्ती

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अलावा कृषि विज्ञान केंद्रों में असिस्टेंट प्रोफेसर, विषय वस्तु विशेषज्ञ, फार्म मैनेजर और कार्यक्रम सहायक के 60 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 18 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं। आज से इंटरव्यू की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली थी। सभी पदों पर होने वाले इंटरव्यू को रोक दिया गया है।

इन पदों के लिए 27 लाख से 75 लाख रुपये तक रेट तय

छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए रेट फिक्स कर दिया है। इस काम को अंजाम देने वाले लोग सीधे बोली लगाते हैं। जानकारी के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 25 से 27 लाख रुपये,एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 45 से 50 लाख रुपये और प्रोफेसर के लिए 72 से 75 लाख रुपये रेट फिक्स है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है, बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की शिकायत और दस्तावेजी प्रमाण को गंभीरता से लेते हुए राजभवन ने इस पर रोक लगाई है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story