IFS Ashok Patel arrested: IFS गिरफ्तारः ईओडब्लू ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में डीएफओ को किया गिरफ्तार, 6 करोड़ के बोनस का गबन का केस
IFS Ashok Patel arrested: छत्तीसगढ़ ईओडब्लू ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा के पूर्व डीएफओ को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईओडब्लू ने इस मामले में उनके कई ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें गबन के कई साक्ष्य मिले। राज्य सरकार उन्हें पहले ही सस्पेंड कर चुकी है।

IFS Ashok Patel arrested: रायपुर। छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू ने आज तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अशोक पटेल बस्तर संभाग के सुकमा के पूर्व डीएफओ हैं। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में राज्य सरकार ने पिछले महीने डीएफओ को सस्पेंड किया था।
राज्य सरकार के निलंबन के बाद ईओडब्लू ने डीएफओ के कई ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें बोनस घोटाले के कई अहम साक्ष्य मिले थे। बताते हैं, सुकमा में तेंदूपत्ता संग्राहकों के नाम पर फर्जी लोगों को बोनस बांट दिया गया।
मालूम हो कि बीते दिनों ईओडब्ल्यू की टीम ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छापा मारा था। यह कार्रवाई तेंदूपत्ता से जुडे़ कथित घोटाले की जांच के तहत की गई थी। पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर के अलावा जगरगुंडा, पालाचलमा, कोंटा और एर्राबोर इलाकों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। कार्रवाई में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी मिले थे।