Begin typing your search above and press return to search.

IED bomb sent in parcel: पार्सल में भेजा IED बम, ऑनलाइन वीडियो देख कर सीखा बदला लेने का तरीका, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

CG News: निजी दुश्मनी के चलते हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी समेत उसका साथ देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी ने हत्या की नियत से अपने टारगेट के यहां गिफ्ट पार्सल तैयार करवा अंदर स्पीकर में आईईडी छुपाकर पार्सल पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो लगा भेज दिया। इस स्पीकर का तार प्लग से लगा जैसे ही चालू किया जाता वैसे ही विस्फोट हो जाता। पुलिस ने इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकारी समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

IED bomb sent in parcel: पार्सल में भेजा IED बम, ऑनलाइन वीडियो देख कर सीखा बदला लेने का तरीका, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
X

IED bomb sent in parcel

By Supriya Pandey

IED bomb sent in parcel: खैरागढ़। खैरागढ़ जिले में साजिश का एक खतरनाक मामला सामने आया है। जिसमें निजी दुश्मनी के चलते आरोपी युवक ने जिससे खुन्नस था उसे मारने पार्सल में बम भेज दिया। गिफ्ट पैक का पार्सल बना अंदर गाने का स्पीकर गिफ्ट के रूप में आरोपी ने भेजा। इसके अंदर आईईडी प्लांट कर दिया,जो स्पीकर के चालू करते ही फट जाता। बाहर गिफ्ट पैक की तरह पैकिंग करके फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो भी लगा दिया।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी, फाइनेंसर, फर्जी लोगो वाला पार्सल डिलीवरी तैयार करने वाला, जिलेटिटन बेचने और सप्लाई करने वाले आरोपियों समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इस खुलासे में पुलिस ने नेटवर्क आपूर्तिकर्ता के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।

गंडई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक घातक पार्सल साजिश का भांडाफोड़ किया है। आज पूरे मामले का खुलासा एसपी लक्ष्य शर्मा ने किया। एसपी लक्ष्य शर्मा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में स्पीकर में छिपा दो किलो का आईईडी बरामद किया गया है। इसके अलावा मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला पुलिस के पास तब पहुंचा जब एक संदिग्ध गिफ्ट रैप्ड पार्सल,जिस पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और विस्तृत पता अंकित था गंडई के एक दुकान पर डिलीवर हुआ।

पुलिस के अनुसार पार्सल पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और विस्तृत पता लिखा हुआ था। पार्सल मानपुर, नर्मदा थाना गंडई निवासी अफसार खान के नाम से आया था। पार्सल देखकर प्राप्तकर्ता को संदेह हुआ और उसने पार्सल को संदिग्ध मानते हुए तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलने पर सतर्कता दिखाते हुए पार्सल को पहले आम जनता से सुरक्षित किया फिर बम स्क्वायड से इसकी जांच करवाई। जांच में पता चला कि पार्सल में एक ब्रांड न्यू स्पीकर में छिपा 2 किलो आईईडी रखा गया है।

तकनीकी परीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि यह विस्फोटक तब तक सक्रिय नहीं होता जब तक उसे बिजली के स्रोत से जोड़ा न जाए, किंतु जैसे ही स्पीकर को प्लग-इन किया जाता, करंट डिटोनेटर तक पहुँचकर विस्फोट करता। जेलाटिन स्टिक को मुख्य विस्फोटक के रूप में प्रयोग किया गया था, डिटोनेटर स्पीकर की वायरिंग से जोड़ा गया था, और स्पीकर का बाहरी आवरण विस्फोट के बाद घातक छर्रों में बदल जाता।

ऑनलाइन वीडियो देख कर सीखा तरीका-

जांच में सामने आया कि आरोपी विनय वर्मा की यह करतूत है। उसने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर यह आईईडी तैयार किया। विनय वर्मा निजी दुश्मनी के चलते अफसार खान की हत्या करना चाहता था। इसके लिए दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक को गैर कानूनी ढंग से मंगवा कर उसने विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया।

विस्फोटकों की आपूर्ति श्रृंखला के इस्तेमाल की पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जांच एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर की। जांच में पता चला कि परमेंश्वर वर्मा ने जेलाटिन की खरीद के लिए नकद 6 हजार रुपए विनय वर्मा को दिए थे। विनय वर्मा ने आईईडी तैयार कर पार्सल डिलीवर किया था। गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की और खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और पता बनाया था। इसके अलावा घासीराम वर्मा ने आपूर्तिकर्ताओं गोपाल सतनामी और दिलीप धिमर से जिलेटिन पहुंचाया।

पुलिस ने आपूर्तिकर्ताओं के ठिकानों पर भी दबिश दी। आपूर्तिकर्ताओं के ठिकानों पर छापे में 60 जेलाटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर बरामद किए गए, जिससे विस्फोटक नेटवर्क का सीधा संबंध उजागर हुआ।

पुलिस की तत्परता से हत्या का प्रयास हुआ असफल-

पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से न केवल एक नियोजित हत्या को टालने में सफलता मिली, बल्कि क्षेत्र में अवैध विस्फोटक आपूर्ति की गंभीर श्रृंखला का भी पर्दाफाश किया गया। मामले में गंडई थाने में एफआईआर क्रमांक 277/2025 पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1. विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला केसीजी

2. परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग

3. गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला केसीजी

4. घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला केसीजी

5. दिलीप धिमर पिता सुदामा धिमर उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग

6. गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल सतनामी, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग

7. खिलेश वर्मा, पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला केसीजी

बरामद सामग्री-

2 किलो आईईडी (स्पीकर में छिपा हुआ)

60 जेलाटिन स्टिक

2 डिटोनेटर

फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता लिखी हुई सामग्री

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ अवैध रूप से विस्फोटक के व्यापार और परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा की जाएगी।

Next Story