Begin typing your search above and press return to search.

Chief Secretary Vikas Sheel: IAS विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव, मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौटेंगे रायपुर

Chief Secretary Vikas Sheel: छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव के लिए इतने तेजी से घटनाक्रम बदला कि लोग हैरान हैं। मनीला में पोस्टेड आईएएस विकास शील को बुलाने के लिए 12 सितंबर को भारत सरकार से पत्र गया और कल 13 सितंबर को वे वहाँ से कार्यमुक्त हो गए, बल्कि केंद्र सरकार ने IAS एल. सत्या श्रीनिवास को उनकी जगह नए ईडी की कल पोस्टिंग भी कर दी।

Chief Secretary Vikas Sheel: IAS विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव, मनीला से हुए रिलीव, अगले हफ्ते लौटेंगे रायपुर
X
By Ragib Asim

Chief Secretary Vikas Sheel: रायपुर। 94 बैच के आईएएस विकास शील का छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनना अब तय हो गया है। एशियाई डेवेलपमेंट बैंक मनीला से वे रिलीव हो गए हैं। कल उनका फेयरवेल भी हो गया। उधर, उनकी आईएएस पत्नी निधि छिब्बर की जगह नीति आयोग में नई पोस्टिंग हो गई है। वे कल नीति आयोग से रिलीव हो जाएंगी। ये सब इतना आनन-फ़ानन में हुआ कि छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में बैठे घाघ लोग भी नहीं समझ पाए कि किधर से चकरी चली और अचानक सब कुछ तय भी हो गया।

बताते हैं, 12 सितंबर को डीओपीटी से उन्हें वापिस भेजने पत्र भेजा गया। कल वे वहाँ से रिलीव हुए और उनकी जगह नई नियुक्ति भी हो गई। पता चला है, विकास शील कल इंडिया लौट रहे हैं। दो-एक दिन में उनका डेपुटेशन खत्म कर छत्तीसगढ़ लौटने का आदेश भी जारी हो जाएगा। खबर है, अगले हफ्ते वे रायपुर आ जाएंगे। संभावना ये भी है कि हफ्ता भर पहले उन्हें नए मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी हो जाए। सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए, इसलिए तुरंत आदेश निकाल दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के 12वें मुख्य सचिव

देहरादून के रहने वाले विकास शील गुप्ता को आईएएस में आने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला था। मगर नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिल गया। वे यहाँ कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रहे। सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा, फ़ूड, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वे संभाल चुके हैं।

पत्नी भी सेम बैच की आईएएस

विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर 94 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ACS लेवल के अधिकारी हैं। 2016 में दोनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए। विकास शील को पिछले साल ADB में तीन साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्टिंग मिली थी। उनका वहां अभी डेढ़ साल हुआ था। तब तक भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ का मुख्य सचिव बनाने के लिए लिए वापिस बुला लिया।

जानिये IAS विकास शील के बारे में

आईएएस विकाशील छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस अफसर है। उनका पूरा नाम विकासशील गुप्ता है। वे उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से बीई करने के बाद पोस्टग्रेजुएशन भी इलेक्ट्रिकल (एमई) किया है। विकासशील गुप्ता की पत्नी भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके विकासशील 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। जनवरी 2024 से एडीबी में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं। वहां उनका कार्यकाल 3 वर्षों का है।

जन्म और शिक्षा:

विकासशील गुप्ता छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं। वे मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। विकासशील का जन्म 10 जून 1969 को हुआ है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से बीई किया फिर इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से एमई किया। विकासशील गुप्ता ने 4 सितंबर 1994 को आईएएस की सर्विस ज्वॉइन की है।

जीवनसाथी:

विकासशील गुप्ता का विवाह निधि छिब्बर से हुआ है। निधि छिब्बर हरियाणा की रहने वालीं है। वे छतीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की आईएएस अफसर हैं। दोनों पति–पत्नी बैचमेट हैं। वर्तमान में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नीति आयोग में एडवाइजर थी। मई 2025 से उन्हें नीति आयोग में विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) का महानिदेशक बनाया गया है।

विकासशील का प्रोफ़ेशनल कैरियर:

आईएएस विकासशील गुप्ता ने मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर थे। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। वे छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिले के कलेक्टर रहें है। बिलासपुर जिले से पृथक होकर अलग जिला बनने वाले जांजगीर जिले में प्रशिक्षण के दौरान जांजगीर एसडीएम रहे हैं। इसके अलावा वे अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक राजधानी रायपुर के भी कलेक्टर रहें है। कई विभागों में सचिव रहे हैं। 2018 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में है। वह स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव रहे। जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक रहें। वर्तमान में उन्हें जनवरी 24 में एडीबी, मनीला, फिलीपींस के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के पद पर है। उनका कार्यकाल वहां तीन साल का होगा।

विकासशील ने मास्टर एंड एक्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सर्टिफिकेट ऑफ एडवांस स्टडी हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट एंड पॉलिसी का कोर्स सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय यूएसए से किया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story