Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer: CGMSC की MD की छुट्टी; कई IAS के प्रभार बदले, रीना को राजस्व और रवि मित्तल को जॉइन्ट सेक्रेटरी टू सीएम का चार्ज

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में सीजीएमएससी की एमडी की छुट्टी कर दी गई है। राज्य सरकार ने कई आईएएस के प्रभार में बदलाव किया है।

Delhi News: भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा, दिल्ली में दीवार गिरी, मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत
X

Delhi News

By Sandeep Kumar

IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में सीजीएमएससी की एमडी की छुट्टी कर दी गई है। राज्य सरकार ने कई आईएएस के प्रभार में बदलाव किया है। नीचे देखें आदेश...

1/ राज्य शासन एतद् द्वारा रीना बाबा साहेब कंगाले, भा.प्र.से. (2003) सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

2/ अविनाश चम्पावत, भा.प्र.से. (2003), सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग तथा अति. प्रभार पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, आयुक्त, भू-अभिलेख, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुये सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।

3/ रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2012), संचालक, कोष एवं लेखा तथा अति. प्रभार संचालक, पेंशन, पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।

रितेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

4/ प्रभात मलिक, भा.प्र.से. (2015), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर तथा अति. प्रभार संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग, संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचालक, उद्योग एवं नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गतिशक्ति परियोजना को केवल संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

5/ रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016), आयुक्त, जनसंपर्क तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थ करते हुये आयुक्त, जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।

6/ जयश्री जैन, भा.प्र.से. (2016), मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) तथा अति. प्रभार संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर पदस्थ करता है।

7/ दीपक कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2016), नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक आयोग का अति. प्रभार सौंपता है।

8/ प‌द्मिनी भोई साहू, भा.प्र.से. (2016), प्रबंध संचालक, छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन, रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक, पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

9/ हिना अनिमेष नेताम, भा.प्र.से. (2016), उप सचिव, राजभवन, रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ करता है।

हिना अनिमेष नेताम, भा.प्र.से. के संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का कार्यभार ग्रहण करने पर जगदीश सोनकर, भा.प्र.से. (2013) प्रबंध संचालक, अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम तथा अति. संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान केवल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

हिना अनिमेष नेताम, भा.प्र.से. द्वारा संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

10/ अश्वनी देवांगन, भा.प्र.से. (2018), उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के पद पर पदस्थ करते हुये संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

अश्वनी देवांगन, भा.प्र.से. द्वारा मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story