Begin typing your search above and press return to search.

IAS Tanmay Khanna: करप्शन रोकने छत्तीसगढ़ के युवा IAS की बड़ी पहलः ऑफिस के दीवार पर पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ अपील चस्पा करवा दी, कोई रिश्वत मांगा तो...

IAS Tanmay Khanna: छत्तीसगढ़ के एक आईएएस एसडीएम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़़ा कदम उठाते हुए नोटिस बोर्ड में अपना पर्सनल नंबर लिखवा दिया है। लोगों ने उन्होंने अपील भी की है कि कोई पैसा मांगे तो आगे आकर शिकायत करें। दिल्ली के रहने वाले आईएएस तन्मय खन्ना ने फर्स्ट अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर कर लिया था।

IAS Tanmay Khanna: करप्शन रोकने छत्तीसगढ़ के युवा IAS की बड़ी पहलः ऑफिस के दीवार पर पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ अपील चस्पा करवा दी, कोई रिश्वत मांगा तो...
X

IAS Tanmay Khanna 

By Supriya Pandey

IAS Tanmay Khanna: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा सब डिवीजन के एसडीएम तन्मय खन्ना ने अपनी पहली ही पोस्टिंग में करप्शन रोकने बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने चेंबर के सामने दीवार पर नोटिस चस्पा करवा दिया है कि कोई रिश्वत मांगे तो उनसे सीधे कंप्लेन करें। नोटिस में उन्होंन अपना पर्सनल नंबर भी लिखवाया है।

नोटिस बोर्ड पर एसडीएम के सिग्नेचर और सील ठप्पा के साथ लिखा है...अनुविभाग कटघोरा के किसी भी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अगर किसी कार्य में अनावश्यक देरी या उस कार्य के एवज में आपसे रिश्वत की मांग की जा रही है तो उसकी शिकायत आप मेरे समक्ष स्वर्य उपस्थित होकर या मेरे व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। नोटिस में उनका पर्सनल नंबर 8447895846 के साथ मिलने का टाईम और डेट प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.00 से 01.00 बजे लिखा है।

राजस्व अमले में हड़कंप

जाहिर है, एसडीएम ऑफिस में बिना पैसे कोई फाइल सरकती नहीं। पटवारी, तहसीलदार से लेकर उपर तक बिना रिश्वत काम होता नहीं। एसडीएम तन्मय खन्ना की इस पहल से राजस्व अमले में हड़कंप मच गई है।

कलेक्टर से मिली प्रेरणा

कटघोरा एसडीएम तन्यम खन्ना से एनपीजी न्यूज ने बात की। उनसे पूछा गया कि करप्शन के खिलाफ नोटिस लगाने की आपको कैसे सूझी? उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा, ज्वाईन करने के बाद वे कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत सर से मिलने गए थे, उन्होंने बताया कि मैंने एसडीएम रहने के दौरान अपना पर्सनल नंबर बोर्ड पर लिखवा दिया था, उससे काफी फायदा हुआ। कलेक्टर सर से प्रेरित होकर मैंने भी अपना पर्सनल नंबर लिखवा दिया। उन्होंने बताया, उनके पास लोगों के खूब फोन आ रहे हैं। तन्मय का कहना है कि कम-से-कम एसडीएम की पोस्टिंग तक अफसर का नंबर सार्वजनिक होना ही चाहिए...आम आदमी की सबसे अधिक जरूरत एसडीएम ऑफिस तक रहती है।

करप्शन रोकने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

तन्मय खन्ना का कहना है टेक्नोलॉजी जब इतना एडवांस आ गया है तो जनता को सहूलियत देने इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसी से भ्रष्टाचार भी रुकेगा। एसडीएम ने बताया कि वे बहुत जल्द एक मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप करने जा रहे। उसमें किसी पत्र या शिकायत पर सात दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो रिव्यू के लिए वह सिस्टम में डिस्प्ले होने लगेगा। वे चाहते हैं कि फॉलोअप सिस्टम स्ट्रांग हो।

पहली कोशिश में आईएएस

दिल्ली के रहने वाले तन्मय खन्ना की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से हुई। हंसराज कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की। इसके बाद हैदराबाद से ट्रीपल आईआईटी में पीजी किया। इसके बाद 2022 की यूपीएसस एग्जाम पहले ही प्रयास में क्रैक कर 61वीं रैंक के साथ आईएएस चुने गए। मसूरी से ट्रेनिंग के बाद सहायक कलेक्टर के रुप में बिलासपुर में अपना प्रोबेशन पूरा किया। इसी महीने उन्हें कटघोरा का एसडीएम बनाया गया। 11 अगस्त को उन्होंने कटघोरा में अपनी ज्वाइनिंग दी।



कौन हैं आईएएस तन्मय खन्ना

आईएएस तन्मय खन्ना छत्तीसगढ़ कैडर के 2023 बैच के आईएएस है। वे मूलतः दिल्ली के रहने वाले है। उनका जन्म 8 जनवरी 1997 को हुआ है। 61 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईएएस बने है। तन्मय खन्ना ने 31 जुलाई 2023 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग खत्म करने के बाद उन्हें फील्ड ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली है।

Next Story