IAS Richa Prakash Chaudhary News: आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्र में संभालेंगी डिप्टी सेक्रेटरी का पद
IAS Richa Prakash Chaudhary News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी(IAS Richa Prakash Chaudhary) को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है.

IAS Richa Prakash Chaudhary News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी(IAS Richa Prakash Chaudhary) को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है.
देखें आदेश
ऋचा प्रकाश चौधरी 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी है. जो वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर है, उन्हें चार साल के लिए केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. तीन सप्ताह के भीतर ऋचा प्रकाश चौधरी केंद्र में ज्वाइन करेंगी. इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने छत्तीसगढ़ सरकार को अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर भेज दिया गया है.
जिसमे कहा गया है कि "वाणिज्य विभाग, दिल्ली में उप सचिव के पद पर रिचा प्रकाश चौधरी, आईएएस (सीजी:2014) की नियुक्ति को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पदभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए मंजूरी दे दी है. वाणिज्य विभाग में अपना नया कार्यभार संभालने के निर्देश के साथ तुरंत अपने कर्तव्यों से मुक्त किया जाए. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के नियुक्ति आदेश जारी होने की तिथि से तीन सप्ताह के भीतर पदभार ग्रहण करबनाना होगा. अन्यथा केंद्रीय स्टाफिंग योजना से निष्कासन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी."
कौन है आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी
ऋचा प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस हैं. वे मूलतः राजस्थान की रहने वाली हैं. वे राजस्थान के कोलिडा की रहने वाली है. उनका जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ है. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग किया है. फिर पोस्ट ग्रेजुएशन आर्ट्स से किया है. एमए राजनीति शास्त्र से किया है. ऋचा ने अपने दूसरे प्रयास में 44 वें रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया है.
प्रोफेशनल कैरियर
ऋचा प्रकाश चौधरी ने 1 सितंबर 2014 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की है. वे अविभाजित बिलासपुर जिले के गौरेला– पेंड्रा– मरवाही की एसडीएम रहीं थी. वे दुर्ग जिले में अपर कलेक्टर रहीं थी. खास बात यह है कि इन दोनों जगहों में ऋचा कलेक्टर भी बनीं. सुकमा जिला पंचायत की सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी रहीं। इस दौरान वे अंतिम छोर में बसे गांवों में पहुंची और गांवों का विकास कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. ऋचा बस्तर जिला पंचायत सीईओ रहीं थी. सबसे पहले ऋचा को गौरेला– पेंड्रा– मरवाही जिले की मिली. यहां उन्होंने कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने वाले मिलरों पर अपराध दर्ज करवाया. गौरेला– पेंड्रा– मरवाही के बाद ऋचा जांजगीर– चांपा जिले की कलेक्टर रहीं. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव करवाया. स्कूली शिक्षा का स्तर सुधारने व स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का अच्छा काम भी ऋचा ने जांजगीर जिले में किया किया. वर्तमान में ऋचा प्रकाश दुर्ग जिले में कलेक्टर हैं. वहीँ अब केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगी.