Begin typing your search above and press return to search.

IAS P. Dayanand: पहली बार कोई जनसंपर्क सचिव पहुंचा संवाद...अफसरों से बोले, “क्वालिटी काम कीजिए और क्वालिटी काम करने वालों को प्रोत्साहित कीजिए“

IAS P. Dayanand: पब्लिक रिलेशन सिकरेट्री पी. दयानंद आज दोपहर संवाद पहुंचे। उन्होंने अफसरों की बैठक लेकर जनसंपर्क के कामकाज का रिव्यू किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने मीडिया से जीवंत संपर्क बनाकर रखना चाहिए। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने सोशल मीडिया का ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग करें।

IAS P. Dayanand: पहली बार कोई जनसंपर्क सचिव पहुंचा संवाद...अफसरों से बोले, “क्वालिटी काम कीजिए और क्वालिटी काम करने वालों को प्रोत्साहित कीजिए“
X
By Sandeep Kumar

IAS P. Dayanand: रायपुर। जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद आज विभाग की कामकाज की समीक्षा करने के लिए खुद ही संवाद पहुंच गए। यह पहला मौका है जब कोई जनसंपर्क सचिव संवाद पहुंचकर अफसरों से बात की। उनकी बातों को सुना और उन्हें प्रोत्साहित किया। इससे पहले एक बार अमन सिंह पुराने जनसंपर्क भवन पहुंचे थे, जब वे विभाग के सचिव थे।


संवाद के कांफ्रेंस हॉल में दयानंद ने जनसंपर्क अधिकारियों से कहा कि ⁠क्वालिटी काम करिये और क्वालिटी काम करने वालों को प्रोत्साहित करिये। क्योंकि, आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो ब्रेकिंग काम हो रहे वो उतनी ही प्रमुखता से समाचार माध्यमों में रिफ्लेक्ट होना चाहिए

उन्होंने कहा कि विज्ञापनों की विषय वस्तु सामयिक और तथ्यपरक होना चाहिए। ⁠सरकार जो संदेश देना चाहती है वो प्रदेश के हर हिस्से में लोगों तक पहुँचना चाहिए। इसके लिए ⁠मीडिया के साथ जीवंत संपर्क बनाकर रखना होगा, अपने आपको हमेशा अपडेट रखना होगा।

कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनसंपर्क अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। पिछले 10 माह में राज्य सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए अनेक फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल व सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। वे आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

सचिव पी दयानंद ने कहा कि लोगों तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर सूचना क्रांति का है ऐसे में सोशल मीडिया का महत्व बढ़ते जा रहा है। जनसंपर्क अधिकरियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाचार माध्यमों को त्वरित रूप से समाचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

दयानंद ने कहा कि समाचार की भाषा शैली सरल, आकर्षक और पठनीय होनी चाहिए। सफलता की कहानी में किसी व्यक्ति के जीवन आए बदलाव के बारे में तथ्यपरक जानकारी और सुसंगत फोटोग्राफ का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं और नवाचारी कार्यों के संबंध में समय-समय पर विशेष लेख नियमित रूप से जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि नगरीय योजनाओं से संबंधित होर्डिग्स नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाएं और इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित योजनाओं की होर्डिंग्स तहसील मुख्यालयों और जनपद पंचायतों के परिसर में लगाए जाएं। उन्होंने बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, नेशनल मीडया और क्षेत्रीय स्तर पर प्रिंट मीडिया में प्रचार-प्रसार कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने बैठक में जिला जनसंपर्क कार्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे शासन के कार्यों और फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने विभागीय सेट-अप की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सचिव श्री दयानंद ने छत्तीसगढ़ संवाद के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में संचालक जनसंपर्क अजय कुमार अग्रवाल, अपर संचालक जे.एल. दरियो, उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, संतोष मौर्य, श्रीमती हर्षा पौराणिक सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story