Begin typing your search above and press return to search.

IAS News: छत्तीसगढ़ क़े 94 बैच क़े मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा समेत चारों IAS भारत सरकार में हुए सचिव इम्पेनल

छत्तीसगढ़ ब्यूरोक्रेसी के लिए आज बड़ा महत्वपूर्ण दिन है. राज्य क़े 94 बैच के चार क़े चार आईएएस अधिकारी भारत सरकार में सचिव इम्पेनल हो गए हैं.

IAS News: छत्तीसगढ़ क़े 94 बैच क़े मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा समेत चारों IAS भारत सरकार में हुए सचिव इम्पेनल
X
By Sandeep Kumar

रायपुर. भारत सरकार ने विभिन्न राज्य के अफसरों का सचिव इम्पेनल लिस्ट जारी कर दिया है. इसमें 37 आईएएस अधिकारियों के नाम हैं.

इन 37 में से 27 आईएएस अधिकारी 94 बैच के हैँ. 80 अफसरों के 94 बैच में से सिर्फ 27 का सचिव इम्पेनल हुआ हैं.

इन 27 में से विशेष बात यह है कि छत्तीसगढ़ के चारों आईएएस अफसर इम्पेनल हो गए हैं. इनमें ACS मनोज पिंगुआ, ACS ऋचा शर्मा, ACS निधि छिब्बर और ACS विकास शील शामिल हैँ. निधि और विकास पति पत्नी हैँ, वे दोनों इस समय डेपुटेशन पर हैँ.

मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ मे इस समय गृह और जेल विभाग संभाल रहे हैँ तो ऋचा के पास फूड और फारेस्ट की जिम्मेदारी है.

छत्तीसगढ़ से इस समय एकमात्र आईएएस अमित अग्रवाल केंद्र में सचिव स्तर क़े पद पर पोस्टेड हैँ. उनके अलावा अमिताभ जैन और रेणु पिल्ले केंद्र में सचिव इम्पेनल हैँ.

भारत सरकार का सचिव राज्यों क़े चीफ सेक्रेटरी के समतुल्य होता है. सचिव इम्पेनल होने का मतलब ये होता है कि केंद्र में कभी डेपुटेशन पर गए तो उन्हें इसी रैंक की पोस्टिंग मिलेगी. नीचे देखें लिस्ट




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story