IAS Ajit Vasant Nanki Ram Kanwar Controversy: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की शिकायत पर कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कमिश्नर ने की जांच पूरी, कंवर ने कहा...
IAS Ajit Vasant Nanki Ram Kanwar Controversy पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की 14 बिंदुओं में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ की गई शिकायत की जांच सरकार ने बिलासपुर संभागायुक्त को करने के निर्देश दिए थे। संभागायुक्त सुनील जैन ने 54 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे कदम उठाएगी।

IAS Ajit Vasant Nanki Ram Kanwar Controversy: कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ चल रही विभागीय जांच आखिरकार पूरी हो गई है। इस प्रकरण में बिलासपुर कमिश्नर ने 14 बिंदुओं में 54 दिनों तक जांच कर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को सुपुर्द कर दी है। रिपोर्ट जमा होते ही अब मामले का अंतिम फैसला सरकार के हाथ में आ गया है। वही पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है वह सूचना के अधिकार के माध्यम से जांच रिपोर्ट मांगेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व गृहमंत्री कंवर ने कलेक्ट अजीत वसंत के डीएमएफ समेत अन्य कार्यों की जांच कुल 14 अलग-अलग बिंदुओं पर की गई थी। इस मामले में ननकीराम कंवर प्रदर्शन करने रायपुर भी पहुंचे थे। हालांकि जिला प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया था। उनकी शिकायत के बाद बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन को सरकार ने जांच अधिकारी नियुक्त कर कलेक्टर के खिलाफ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। संभागायुक्त ने 14 बिंदुओं पर की गई शिकायत की जांच 54 दिनों में पूरी की और शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी। हालांकि रिपोर्ट में क्या है इसकी जानकारी बाहर नहीं आ पाई है।
ननकीराम कंवर के अनुसार
रिपोर्ट भेजे जाने की सूचना उन्हें मिल चुकी है, लेकिन रिपोर्ट की प्रति उन्हें अभी तक नहीं मिली है। कमिश्नर कार्यालय ने भी रिपोर्ट की सामग्री को लेकर कोई भी विवरण साझा करने से इंकार कर दिया है।
ननकी राम कंवर ने कहा कि
“रिपोर्ट मुझे नहीं मिली है, इसलिए उसमें क्या निष्कर्ष हैं, यह कहना संभव नहीं है। अब मैं सूचना के अधिकार के माध्यम से पूरी रिपोर्ट की प्रति प्राप्त करूंगा।”
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर अब सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जांच रिपोर्ट की प्रति मांगने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि वे इसके निष्कर्षों को विस्तार से समझ सकें। उनका कहना है कि पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए, ताकि मामला स्पष्ट हो सके।
शासन लेगी निर्णय
कमिश्नर द्वारा रिपोर्ट सौंप दिए जाने के बाद अब राज्य शासन उसकी समीक्षा कर आगे का कदम उठाएगी। प्रशासनिक गलियारों में भी इस रिपोर्ट को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि जांच पूरी होते ही अब सरकार का रुख क्या होगा यह सभी जानना चाहते हैं।
पत्नी के खिलाफ की गई शिकायत पाई गई थी निराधार
कलेक्टर अजीत वसंत की डॉक्टर पत्नी रूपल के खिलाफ भी पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने बिना ड्यूटी किए वेतन आहरण की शिकायत की थी। पर यह जांच में झूठी पाई गई थी। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर डॉक्टर रूपल ने 12 महीने में 623 ऑपरेशन और दो सौ मरीजों को हर महीने ओपीडी में परामर्श करना पाया गया। वर्ष भर में 72 इमरजेंसी डयूटी भी डॉक्टर रूपल ने किया है। कलेक्टर अजीत बसंत की पत्नी के खिलाफ की गई शिकायत निराधार पाई गई थी।
