Begin typing your search above and press return to search.

HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की एंट्री, 3 साल का बच्चा संक्रमित, आईसीयू में उपचार जारी...

HMPV Virus: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। तीन साल के बच्चे में संक्रमण पाया गया है। बच्चे का उपचार आईसीयू में जारी है।

HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की एंट्री, 3 साल का बच्चा संक्रमित, आईसीयू में उपचार जारी...
X
By Sandeep Kumar

HMPV Virus: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन साल के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। बच्चे को बिलासपुर के अपोलो में भर्ती कराया गया है। 27 जनवरी से बच्चे का उपचार डाॅक्टरों की निगरानी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे को रायपुर के एम्स रेफर करने का विचार भी किया जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के एक व्यक्ति के तीन वर्षीय बच्चे को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलों में भर्ती किया गया।

बताया जा रहा है कि यहां भी बच्चे की स्थिती पर कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है। बच्चे के बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स भेजने का विचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल बच्चे का उपचार बिलासपुर अपोलो में जारी है।

वहीं, बच्चे में संक्रमण की पुष्टि के बाद बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी किया गया है। बच्चे के संपर्क में आये परिवार के सदस्यों का टेस्ट भी कराया गया। रिपोर्ट में परिवार के सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।


जानिए कितना है खतरनाक?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन वायरस है जो मानव के श्वसन तंत्र - फेफड़े, वायुमार्ग, गलफड़े को प्रभावित करता है। इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था और यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है। विशेष रूप से यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को प्रभावित करता है। एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। 2023 में चीन अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन और अन्य देशों में भी पाया गया था। भारत में यह सामान्य मौसमी संक्रमणों के रूप में ही रहता है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की जरुरत है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story