Begin typing your search above and press return to search.

Hit And Run Case: शराबी कार चालक ने मचाई तबाही, तीन की मौत, तीन घायल, भीड़ ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

Hit And Run Case: शराबी कार चालक ने तेजी रफ्तार से चलाते हुए 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन की मौत हो गई वही तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ ने शराबी चालक की जमकर पिटाई कर दी। घायल तीन की स्थिति भी बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hit And Run Case: शराबी कार चालक ने मचाई तबाही, तीन की मौत, तीन घायल, भीड़ ने की जमकर पिटाई, देखें वीडियो
X

Hit And Run Case

By Radhakishan Sharma

Hit And Run Case: कोरबा। शराबी वाहन चालक ने तेजी से और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने शराबी कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर पुलिस के सामने भी लोगों ने शराबी चालक को पीटा। पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

युवक राहुल यादव सीएसईबी कर्मी का पुत्र है। उसके पिता सीएसईबी में लाइनमैन है। राहुल यादव का एक हाथ फैक्चर है और उसमें प्लास्टर लगा है। बावजूद इसके उसने शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी घटना बीती रात गुरुवार को 10 बजे के करीब की है। स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 बीई 2806 में राहुल यादव बालको से बुधवारी की तरफ आ रहा था।

वीआईपी रोड़ में तेजी से कर चलते हुए शराबी चालक ने पहले आईटीआई चौक के पास एक टीवीएस चैंप और यामहा मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भी गाड़ी रोकने की बजाय वह आगे बढ़ गया। दुर्घटना को अंजाम देकर आरोपी बुधवारी बाजार की तरफ चला गया और एक साइकिल सवार को रौंद दिया। फिर भी कार नहीं रोक कर कार की विपरीत दिशा (सामने से आ रही) एक बाइक को ठोकर मारते हुए घसीट कर अपने साथ 100 से 150 मीटर तक ले गया। जिसके चलते बाइक में बैठी एक बच्ची भी बाइक से दूर फेंका कर घायल हो गई। बाद में बच्ची को एक नाले से लोगों ने निकाला। बच्ची की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।

इसके बाद कार सवार भागने लगा। इस दौरान सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड से टकराकर कार का एयरबैग खुल गया और कार रुक गई। घटना के बाद आसपास भीड़ जमा हो गई और शराबी कार चालक को कार से निकाल जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस और सीएसईबी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी चालक को भीड़ से छुड़ा गाड़ी में बैठा लिया। पर आक्रोशित भीड़ ने फिर से शराबी चालक को गाड़ी से उतार उसकी पिटाई कर दी। इसी तरह पुलिसकर्मियों ने भीड़ से बचा उसे थाने लाया। भीड़ की पिटाई से शराबी चालक भी घायल हो गया।

हीट एंड रन के इस पूरे घटनाक्रम में 74 वर्षीय मोहम्मद इसराइल 21 वर्षीय विशाल 37 वर्षीय छोटेलाल साहनी सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुंचने पर पथरीपारा निवासी 75वर्षीय मोहम्मद इसराइल और आईटीआई निवासी 21 वर्षीय छोटेलाल साहनी को डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं तीन घायलों का इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और धारा 110 की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Next Story