High Court News: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद भी बर्थ डे स्ट्रीट सेलिब्रेशन का थम नहीं रहा दौर: नाराज डिवीजन बेंच ने कहा....
High Court News: हाईवे जाम कर ड्रोन के जरिए रील बनाना और सड़क पर केक काटने काटकर स्ट्रीट सेलिब्रेशन का अजीबो-गरीब दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बेटे और कुछ रसूखदारों ने एनएच जाम कर महंगी चारपहिया वाहनों की रैली निकाली, ड्रोन से रील बनाया। बीएमओ ने सड़क पर केक काटा। शुक्रवार रात सकरी बायपास में महंगी कार सड़क पर खड़ी कर केक काटने वाले कांग्रेस नेता व नगर पालिका उपाध्यक्ष के बेटे समेत 12 युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया।

High Court News: बिलासपुर। हाईवे जाम कर ड्रोन के जरिए रील बनाना और सड़क पर केक काटने काटकर स्ट्रीट सेलिब्रेशन का अजीबो-गरीब दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता के बेटे और कुछ रसूखदारों ने एनएच जाम कर महंगी चारपहिया वाहनों की रैली निकाली, ड्रोन से रील बनाया। बीएमओ ने सड़क पर केक काटा। शुक्रवार रात सकरी बायपास में महंगी कार सड़क पर खड़ी कर केक काटने वाले कांग्रेस नेता व नगर पालिका उपाध्यक्ष के बेटे समेत 12 युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। पुलिस कार्रवाई ना हो इसके लिए पूरी रात और दूसरे दिन तक बिलासपुर से लेकर राजधानी रायपुर तक फोन खड़खड़ाए। हालांकि पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। महंगी कारों को जब्त कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने आरटीओ को पत्र भी लिख दिया है।
मामले की सुनवाई के दौरान बीते दिनों चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर BMO के नेशनल हाईवे में जन्मदिन मनाने पर सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। चीफ सिकरेट्री को शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। पीआईएल की सुनवाई के लिए डीविजन बेंच ने 19 दिसंबर की तिथि तय कर दी है। कड़ाई बरतने और हिदायत देने के बाद भी स्ट्रीट सेलिब्रेशन पर पुलिस व प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है। नाराज हाई कोर्ट ने कहा कि अब दोषी लोगों की कोर्ट खुद ही खबर लेगा। सड़कों और नेशनल हाईवे पर गुंडागर्दी और जन्मदिन मनाने के मामले ज्यादातर अमीर लोग करते हैं जो खुलेआम ट्रैफिक नियमों और इस कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
कोर्ट ने कहा, एक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, राज्य का ऑफिसर होने के बावजूद, यह देखने की परवाह नहीं करता कि इस तरह के काम से दूसरे बाइपासर्स को परेशानी होगी या नहीं और राज्य ने भी उसके प्रति नरम रवैया
अपनाया है। उस गाड़ी को सीज नहीं किया गया है। यह कोर्ट बार-बार राज्य और उसके सिस्टम को ऐसे मामलों को रोकने के लिए निर्देश और गाइडलाइन जारी करता रहा है, जिनकी रिपोर्ट बार-बार प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए आती रही है। राज्य के चीफ सिक्ररेट्री के पहले के शपथ पत्र में दावा किया गया है कि सभी संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश और गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। नाराज कोर्ट ने कहा, बार-बार होने वाली इन घटनाओं से पता चलता है कि ऐसी गाइडलाइंस सिर्फ कागजों पर ही हैं और जमीनी स्तर पर कोई खास कारर्वाई नहीं हुई है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर सोनहत के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर BMO डॉ. अनित बाखला ने NH 43 पर बर्थडे मनाया था। नेशनल हाईवे पर पटाखे फोड़े गए थे। इस संबंध में सोशल मिडिया एवं अन्य संचार माध्यम में खबर चला था। कोर्ट ने उक्त खबर को संज्ञान में लेकर शासन से जवाब तलब किया था। शासन की ओर से जवाब प्रस्तुत कर वाहन सीज नहीं होने की जानकारी दी गई थी। इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त किया है। कोर्ट के निर्देश के बाद अब तक ऐसे 14 मामले सामने आए हैं और उन सभी मामलों में पुलिस ने गाड़ियां जब्त कर ली हैं।
रसूखदारों पर पुलिसिया कार्रवाई
तखतपुर नगर पालिका के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय देवांगन व वर्तमान उपाध्यक्ष गौरी देवांगन का बेटा सुजल देवांगन जन्मदिन मनाने सकरी पहुंचा था। दोस्तों के साथ पेंड्रीडीह सकरी बाइपास, आरओबी पर कार सड़क के बीच खड़ी कर केक काट रहा था। उसके साथ 11 अन्य दोस्त भी मौके पर मौजूद थे। तभी गश्त पर निकले सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी वहां पहुंचे। युवकों से पूछताछ करने के बाद सभी को पकड़कर थाने ले आए। युवकों से तीन महंगी कार भी जब्त की। पुलिस ने युवकों के लिए मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के साथ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। सभी के लाइसेंस निरस्त करने जिला परिवहन विभाग को भी पत्र लिखा है।
12 युवक जिनके खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई
सुजल देवांगन (21) पिता अजय देवांगन तखतपुर, सागर मन्बंद (20) पिता इंद्र कुमार मन्बंद सरकंडा, राजवीर हुरा (20) पिता हरचरण सिंह हुरा तखतपुर, प्रिंस गंगवानी (21) पिता मुरली गंगवानी नेहरू नगर, साहिल सचदेव (20) पिता दीपक सचदेव तखतपुर, उत्कर्ष खरे (21) पिता मुकेश खरे तखतपुर, मुस्तफा लक्ष्मीधर (20) पिता मुर्तजाअली तखतपुर, पीयूष (20) पिता टंकेश्वर जायसवाल तखतपुर, पीयूष शिव हरे (20) पिता रमेश शिवहरे तखतपुर, रोशन (20) पिता अनित मंगलानी रामा लाईफ सकरी, पल आहुजा (21) पिता लक्की आहुजा तेलीपारा व सुभम साहू (20) पिता संतोष साहू बरेला मुंगेली।
