Begin typing your search above and press return to search.

Heavy Rain in Chhattisgarh: अगले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Heavy Rain in Chhattisgarh:

Heavy Rain in Chhattisgarh: अगले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
X

chhattisgarh, mansoon

By Sandeep Kumar

Heavy Rain in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। उड़ीसा, झारखंड और पश्च्मि बंगाल के तटीय इलाके की उपरी हवा में चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम में भी पड़ेगा। आज कई जिलों में आकाश सामान्य रहेगा व गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है।

रविवार को रायपुर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से रात के तापमान में गिरावाट देखी गईं। मौसम विभाग की माने तो बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। बस्तर, कोंडागांव, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार, मुंगेली, जांजगीर चांपा, जशपुर, बलरामपुर, रायपुर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

रविवार का तापमान

लालपुर में 32.9, माना एयरपोर्ट 31.2, बिलासपुर 33.4, पेंड्रा रोड 31.7, जगदलपुर 27.4, दुर्ग 30.8, राजनांदगांव 35.0 तापमान रहा।

छत्तीसगढ़ में अब तक औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 15 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 410.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 135.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 196.5 मिमी, बलरामपुर में 335.1 मिमी, जशपुर में 239.4 मिमी, कोरिया में 242.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 198.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 218.1 मिमी, बलौदाबाजार में 278.5 मिमी, गरियाबंद में 293.8 मिमी, महासमुंद में 203.8 मिमी, धमतरी में 231.6 मिमी, बिलासपुर में 322.8 मिमी, मुंगेली में 308.0 मिमी, रायगढ़ में 322.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 177.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 280.4 मिमी, सक्ती में 248.0 कोरबा में 380.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 318.4 मिमी, दुर्ग में 160.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 240.8 मिमी, राजनांदगांव में 198.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 221.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 178.4 मिमी, बालोद में 226.6 मिमी, बेमेतरा में 153.8 मिमी, बस्तर में 298.1 मिमी, कोण्डागांव में 231.3 मिमी, कांकेर में 235.7 मिमी, नारायणपुर में 290.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 294.3 मिमी और सुकमा जिले में 409.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story