Begin typing your search above and press return to search.

Head Master Suspend: सस्पेंड ब्रेकिंग: हेड मास्टर सस्पेंड, दो लेक्चरर पर लटकी अनुशासन की तलवार, पढ़िए क्या है मामला

Head Master Suspend: नेताजी के स्वागत में पढ़ाई छोड़कर बच्चों को सड़क पर खड़ा करने और नारे लगवाने के आरोप में हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है। दो लेक्चरर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है। बता दें कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Head Master Suspend: सस्पेंड ब्रेकिंग: हेड मास्टर सस्पेंड, दो लेक्चरर पर लटकी अनुशासन की तलवार, पढ़िए क्या है मामला
X
By Radhakishan Sharma

Head Master Suspend: सूरजपुर। नेताजी के राजनीतिक दौरे के वक्त स्कूल के हेड मास्टर ने पढ़ाई के बजाय बच्चों को स्कूल से सड़क पर ले आए और नेताजी के साथ घुम-घुमकर नारे लगवाए। नेताजी के प्रवास और बच्चों के नारेबाजी वाला वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर के प्रधान पाठक सभान राम सिंह को जेडी सरगुजा संभाग ने निलंबित कर दिया है।

मामला रामानुजनगर विकासखंड के गणेशपुर गांव का है। बीते दिनों कांग्रेस के आदिवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सूरजपुर आगमन के दौरान स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि सिंह कर रहे थे। आरोप है कि राजनीतिक कार्यक्रम में स्कूल समय के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर के छात्रों को शामिल किया गया और उनसे न सिर्फ नेताओं का स्वागत कराया गया, बल्कि ‘हसदेव बचाव’ जैसे नारे भी लगवाए गए। नेताजी के स्वागत सत्कार का वीडियो अब साेशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर जेडी ने हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। दो लेक्चरर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा गया है।



Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story