Begin typing your search above and press return to search.

CG News: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता

CG News: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने "देशभक्ति का प्रतीक कारगिल विजय दिवस" विषय आधारित अपनें विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

CG News: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने "देशभक्ति का प्रतीक कारगिल विजय दिवस" विषय आधारित अपनें विचारों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

छात्रों ने भारतीय सेना की वीरता, बहादुरी, शौर्य व पराक्रम को विभिन्न रंगों एवं भावों में प्रस्तुत किया। पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अन्य छात्रों को जागरूक करने का प्रयास किया।





भारतवासी के लिए गर्व का दिन: प्राचार्य

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन है। इस गौरवशाली दिन पर हम अपनी भावनाओं व देशभक्ति को व्यक्त करने के लिए कई जागरूकता कार्य कर सकतें हैं और कला के जरिए योद्धाओं को श्रद्धांजली देकर आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान की याद दिला सकतें है और इस अदम्य साहस के लिए प्रत्येक युवाओं को प्रेरित कर सकतें हैं ।





प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य भारती, BBAI SEM, द्वितीय स्थान पर छाया साहू, B.Ed. III SEM एवं तृतीय स्थान पर मोनिका पुरेना B.Ed. III SEM, पुनम साहू B.Ed. III SEM, रूपेंद्र पटेल B.Sc. III SEM, लता निर्मलकर B.Ed. III SEM रहे ।

Next Story