Begin typing your search above and press return to search.

CG News: विश्व पर्यावरण दिवस: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में बांटे गए सकोरे

विश्व पर्यावरण दिवस: हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में बांटे गए सकोरे
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हरिशंकर शुक्ला कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विद्यार्थियों में जागरुकता लाने सकोरा वितरित किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य का अपील

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही जीवन का संरक्षण है, इसीलिए हमारे आस पास के सभी प्राणियों की सुरक्षा भी हमारा दायित्व है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी में हमें इनके लिए सुरक्षात्मक व्यवस्या करती चाहिए ताकि पशु पक्षियों के जीवन सुरक्षित रहे। इसी के साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा हरियाली लाने और प्रकृति को संरक्षित रखकर जीवन को भी सुरक्षित रखने की अपील की है।

महाविद्यालय में संचालित होते हैं कई गतिविधियां

बता दें कि वन्य जीव जंतु और पक्षियों की सुरक्षा के प्रति वैयक्तिक स्तर पर सामाजिक जाति लाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। पर्यावरण सुरक्षा आज सबसे बड़ा मुद्दा है और हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई गतिविधियां हरिशंकर शुक्ला महाविद्यालय में संचालित किया जाता है।

कब और क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस

जानकारी के मुताबिक, साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 1973 में पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। इसके बाद से ही हर साल 5 जून को स्कूल और कॉलेज जैसे शैक्षिक संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां कराई जाती है। साथ ही पर्यावरण से जुड़ी संस्थाएं इस दिन सफाई अभियान के साथ वृक्षारोपण भी करती हैं।

Next Story