Begin typing your search above and press return to search.

Harishankar College: हरिशंकर कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली

Harishankar College: रायपुर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब, NSS, SHG, EOC के संयुक्त तत्वाधान में एड्स के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत महाविद्यालय कैम्पस से कचना ग्राम तक निकाली गई। रैली में NSS स्वयं सेवकों व महाविद्यालय के सभी संकायों के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Harishankar College: हरिशंकर कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली
X
By Chitrsen Sahu

Harishankar College: रायपुर: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब, NSS, SHG, EOC के संयुक्त तत्वाधान में एड्स के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत महाविद्यालय कैम्पस से कचना ग्राम तक निकाली गई। रैली में NSS स्वयं सेवकों व महाविद्यालय के सभी संकायों के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।



छात्रों ने विभिन्न जागरूकता संबंधी नारे “एड्स से बचाव ही उपाय”, “जागरूक बनें, स्वस्थ रहें”, “जानकारी ही सुरक्षा है”, आदि का उद्घोस करते हुए आम जनमानस को सुरक्षित जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।



इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि समाज में जागरूकता ही एड्स बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है।छात्रों ने रैली के माध्यम से संक्रमण से जुड़ी भ्रांतियों एवं बचाव, उपचार के नंबरो की जानकारी दी।



महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जागरूकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। इसलिए ऐसेकार्यो में हमेशा युवा आगे आकर कार्य करें ।

Next Story