Begin typing your search above and press return to search.

Green Cave in Kanger Ghati Bastar : हमारी गुफाओं में एक और नया नाम शामिल "ग्रीन केव", अब बस्तर जाएँ तो जरूर बनाये यहाँ अपनी यादें

Green Cave : गुफा की दीवारों और छत से लटकती चूने की आकृतियों (स्टैलेक्टाइट्स) पर हरे रंग की सूक्ष्मजीवी परतें पाई जाती हैं, जिसके कारण इसे “ग्रीन केव” नाम दिया गया है।

Green Cave in Kanger Ghati Bastar : हमारी गुफाओं में एक और नया नाम शामिल ग्रीन केव, अब बस्तर जाएँ तो जरूर बनाये यहाँ अपनी यादें
X
By Meenu Tiwari

Green Cave : छत्तीसगढ़ के पर्यटन डायरी में एक और नया नाम शामिल हो गया है. अगर आप इस विंटर सीजन बस्तर टूर पर ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहाँ जरूर अपनी यादें बनायें. हम बात कर रहे हैं कुटुमसर गुफा के समीप ग्रीन केव की. कांगेर घाटी में एक और अनोखी प्राकृतिक स्थलाकृति सामने आई है, जिसे “ग्रीन केव” (ग्रीन गुफा) नाम दिया गया है।


घने जंगलों के मध्य स्थित यह गुफा अपनी अनोखी संरचना और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनने जा रही है। वन विभाग द्वारा गुफा की सुरक्षा एवं नियमित निगरानी की जा रही है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग, पैदल पथ तथा अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का विकास कार्य प्रगति पर है।


कोटुमसर परिसर में स्थित 'ग्रीन केव'


यह ग्रीन गुफा कोटुमसर परिसर के कंपार्टमेंट क्रमांक 85 में स्थित है। गुफा की दीवारों और छत से लटकती चूने की आकृतियों (स्टैलेक्टाइट्स) पर हरे रंग की सूक्ष्मजीवी परतें पाई जाती हैं, जिसके कारण इसे “ग्रीन केव” नाम दिया गया है। चूना पत्थर और शैल से निर्मित यह गुफा कांगेर घाटी की दुर्लभ और विशिष्ट गुफाओं में से एक मानी जा रही है। ग्रीन गुफा तक पहुंचने का मार्ग बड़े-बड़े पत्थरों से होकर गुजरता है। गुफा में प्रवेश करते ही सूक्ष्मजीवी जमाव से ढकी हरी दीवारें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।




लोगों को आकर्षित कर रही ये दीवारें


ग्रीन गुफा तक पहुंचने का मार्ग बड़े-बड़े पत्थरों से होकर गुजरता है. गुफा में प्रवेश करते ही सूक्ष्मजीवी जमाव से ढकी हरी दीवारें पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. आगे बढ़ने पर एक विशाल कक्ष दिखाई देता है, जहां से भीतर की ओर चमकदार और विशाल स्टैलेक्टाइट्स और फ्लो-स्टोन (बहते पानी से बनी पत्थर की परतें) देखने को मिलती हैं, जो गुफा की प्राकृतिक भव्यता को और भी बढ़ा देती हैं.


Next Story