Begin typing your search above and press return to search.

GPM-Patwari Suspended: सर्वे कार्य में लापरवाही, पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज...

GPM-Patwari suspended: छत्तीसगढ़ में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

GPM-Patwari Suspended: सर्वे कार्य में लापरवाही, पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज...
X
By Sandeep Kumar

GPM-Patwari suspended: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिला में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पटवारी पर डिजिटल क्राफ्ट सर्वे में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंड पटवारी का नाम कमलेश सिंह तंवर है।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड द्वारा कमलेश सिंह तंवर, पटवारी हल्का नंबर 2 ग्राम पथर्रा, राजस्व निरीक्षण मंडल सकोला को डिजिटल क्राफ्ट सर्वे कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, ऑनलाईन भुईया एवं हल्के के कार्यों के प्रति उदासीन उदासीन रहने, कार्यालयीन समय पर मोबाईल बंद रखने तथा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन भलीभांति नहीं करने का आरोप है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने शिकायत की जाँच करवाई और इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान तंवर का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेण्ड्रारोड होगा तथा निलंबन के दौरान संबंधित पटवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story