GPM Crime News: बैंक के दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवा पड़ोसियों ने निकलवा लिए लाखों रुपये, 10 साल बाद ठगी का पता चलने पर जुर्म दर्ज
GPM Crime News: बैंक के दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवा कर पड़ोसियों ने महिला के खाते से पैसे निकलवा लिए। अशिक्षित महिला ने बैंक से रुपए निकलवाने के लिए पड़ोसियों से मदद मांगी थी। इस दौरान भरोसे का फायदा उठा कई किश्तों में लाखों रुपए निकाल लिए गए। दस साल बाद ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने एफआईआर करवाई है।

GPM Crime News: GPM जीपीएम। अशिक्षित महिला ने पैसा निकवालने के लिए पड़ोसियों को बैंक लेकर गई। पड़ोसियों ने अलग-अलग फार्म में हस्ताक्षर करवाया। फिर 10 हजार रुपए निकालकर दे दिए। दस साल बाद पीड़िता दोबारा बैंक गई तब उसके खाते से 4 लाख 99 हजार रुपए गायब थे। जांच में पता चला कि पड़ोसियों ने झांसा देकर फार्म में हस्ताक्षर कराया फिर पैसे निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जीपीएम जिला के मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम पथर्री निवासी तिजाना बाई गोंड पति स्व. ठाकुर राम (59) घरेलू कार्य करती है। उसका पति एसईसीएल झिरिया ईजी माईंस रामनगर में नौकरी करता था। तब वे पौराधार में रहते थे। उसके पड़ोस में सोनू प्रजापति व अनीता प्रजापति भी रहते थे। 31 अक्टूबर 2014 को तिजाना बाई के पति का देहांत हो गया था। एसईसीएल के द्वारा ठाकुर राम की ग्रेजुएटी राशि 5 लाख रुपए भारतीय स्टेट बैंक बिजुरी जिला अनूपपुर में के खाता में जमा हुआ था। इस बीच तिजाना को पैसा की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने अपने पड़ोसी सोनू प्रजापति व उसकी बेटी अनीता प्रजापति निवासी ग्राम चंगेरी थाना मरवाही के साथ पैसा निकालने बैंक गई थी। अनपढ महिला होने व जानकारी नहीं होने का फायदा उठाकर सोनू व अनीता ने महिला को धोखे में रखकर पैसा निकालने वाले 5-6 प्रति फार्म में दस्ताखत अंगूठा लगवा लिए। फिर 10 हजार रुपए निकालकर दिए थे। दस साल बाद पीडि़ता ने मकान बनवाने के लिए पैसा निकालने बैंक गई। तब पता चला कि खाते से सोनू प्रजापति व उसकी बेटी अनीता प्रजापति के द्वारा 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए हैं।
बैंक के बाहर होटल में कराया हस्ताक्षर
पीड़िता ने सोनु और उसकी बेटी अनिता प्रजापति के साथ बाइक से बिजुरी जिला अनूपपुर के लिए निकले थे, परन्तु कोतमा में ही सोनू प्रजापति ने होटल में रुककर नास्ता कराया। इस बीच सोनु ने बैंक के अलग-अलग कागज दिखाया। फिर सभी में पीड़िता से अंगूठा लगवाया। इसके बाद सोनू और अनिता 10 हजार रुपए निकालने बैंक चले गए। दोनों 2 से 3 घण्टे बाद बैंक से लौटकर आया और महिला को 10 हजार रुपए थमा दिया। वहां से तीनों घर आ गए।
अलग-अलग किस्तों में निकाले पैसे
जब पीड़िता ने 7 अगस्त 2015 से 1 जनवरी 2016 तक का बैंक स्टेटमेंट निकलवाई। तब पता चला कि 7 अगस्त 2015 को 95,000 रुपए, 14 अगस्त 2015 को 99 हजार रुपए, 17 अगस्त 2015 को 99 हजार रुपए, 18 अगस्त 2015 को 99 हजार रुपए, 20 अगस्त 2015 को 99 हजार रुपए, 16 अक्टूबर 2015 को 8 हजार रुपए निकला था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनु प्रजापति व उसकी बेटी अनिता प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है।
