Begin typing your search above and press return to search.

GPM Bear Attack News: धान कटाई करने खेत गए किसान पर भालू ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल...

GPM Bear Attack News: धान कटाई करने खेत गए किसान पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

GPM Bear Attack News: धान कटाई करने खेत गए किसान पर भालू ने किया हमला, किसान गंभीर रूप से घायल...
X
By Radhakishan Sharma

GPM Bear Attack News: जीपीएम। भालुओं का आतंक छत्तीसगढ़ में लगातार जारी है। भालुओं के हमले की घटनाएं छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही है। ताजा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से सामने आया है। जहां खेत में धान काटने गए किसान पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला मरवाही वन मंडल का है।

मरवाही वन मंडल के पिपरडोल गांव निवासी हिरासिंह पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान हीरा सिंह धान की कटाई करने के लिए अपने खेत में गए हुए थे। इस दौरान उनके खेत में भालू आ गया और किसान हिरासिंह पर हमला कर दिया। हीरा सिंह के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य किसान दौड़कर आए और खेती करने वाले औजारों से भालू को जंगल की ओर खदेड़ा। एंबुलेंस बुलवाकर किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

भालू के हमले में किसान के हाथ और कमर में गंभीर चोट आई है। अस्पताल में किसान का इलाज जारी है। बता दे कि बीते दिनों महिलाओं और बच्चों पर भालुओं ने हमला कर दिया था। फिर से हुई घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग जंगल नहीं जाने और सुरक्षित रहने की अपील ग्रामीणों से कर रहा है।

Next Story