Gaurela Pendra Marwahi News: स्कूलों में छात्रों की कम उपस्थिति पर कलेक्टर ने शिक्षकों को लगाई फटकार, कहा- बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम के टीचर होंगे जिम्मेदार
Gaurela Pendra Marwahi News: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में खराब प्रदर्शन होने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने असंतोष प्रकट करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए स्कूलों का सघन दौरा कर विद्यार्थियों की उपस्थिति, अध्ययन-अध्यापन का स्तर एवं शिक्षकीय दायित्वों का लगातार निरीक्षण कर रहीं हैं।

Gaurela Pendra Marwahi News: गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में जल्द ही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। आगामी परीक्षा को लेकर सभी जिलों में तैयारिया की जा रही है। इसी को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी तैयारियां शुरू हो गयी है। पिछले वर्ष 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में खराब प्रदर्शन होने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने असंतोष प्रकट करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए स्कूलों का सघन दौरा कर विद्यार्थियों की उपस्थिति, अध्ययन-अध्यापन का स्तर एवं शिक्षकीय दायित्वों का लगातार निरीक्षण कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल साल्हेकोटा, स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भर्रीडांड़ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंशीताल का निरीक्षण कर शिक्षकों को अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने निर्देश दिए। उन्होंने साल्हेकोटा स्कूल में 10वीं कक्षा में दर्ज संख्या 30 में से 18 बच्चे अनुपस्थित रहने और बंशीताल स्कूल में दर्ज संख्या 206 में 64 बच्चे अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने शिक्षकों को समय का पाबंद होने, पढ़ाई-लिखाई के लिए बच्चों को प्रेरित करने और पालकों से सतत संपर्क कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रत्येक स्कूलों में शिक्षकों की बैठक लेकर पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में परिणाम का प्रतिशत, शिक्षकों की पदस्थापना तिथि एवं उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को रूचिकर ढंग से पढ़ाएं, ताकि पढ़ने में उनका मन लगे, बच्चे घर से ज्यादा समय स्कूल में रहते हैं, बच्चों की उपस्थिति में आपका प्रयास दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो गया है, परीक्षा के लिए सिर्फ 2 माह शेष रह गए हैं। इसलिए गंभीरता से अपने नैतिक जवाबदारी के साथ सेवा और समर्पण भाव से बच्चों को पढ़ाएं और आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाएं।
उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर परिणाम नहीं आने पर शिक्षक ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने, अतिरिक्त क्लास लेने, ब्लू प्रिंट के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराने आदि के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी उपस्थित रहे।
