Begin typing your search above and press return to search.

Gaurela Pendra Marwahi News: जंगली जानवरों का आतंक जारी: भालू के हमले में महिला घायल, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

Mahila Par Bhalu Ka Hamla: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। जहां एक भालू ने महिला पर हमला (Mahila Par Bhalu Ka Hamla) कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gaurela Pendra Marwahi News: जंगली जानवरों का आतंक जारी: भालू के हमले में महिला घायल, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील
X

Gaurela Pendra Marwahi News

By Chitrsen Sahu

Mahila Par Bhalu Ka Hamla: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। जहां एक भालू ने महिला पर हमला (Mahila Par Bhalu Ka Hamla) कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भालू ने महिला पर किया हमला

यह घटना बरटोला जंगल में हुई है। यहां एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला के माथे और पैर पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।

वन विभाग ने लोगों से की अपील

जानकारी के मुताबिक, सिलपहरी गांव में रहने वाली मीराबाई गुरुवार को अपने रिश्तेदार के यहां मगुरदा आई हुई थी। तभी भालू ने बरटोला जंगल में महिला पर हमला कर दिया। भालू के हमले में महिला के माथे और पैर पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है।

भालू ने किसान पर भी किया हमला

बता दें कि इससे पहले मरवाही वन मंडल के पिपरडोल गांव निवासी हिरासिंह पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। किसान हीरा सिंह धान की कटाई करने के लिए अपने खेत में गए हुए थे। इस दौरान उनके खेत में भालू आ गया और किसान हिरासिंह पर हमला कर दिया। हीरा सिंह के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद अन्य किसान दौड़कर आए और खेती करने वाले औजारों से भालू को जंगल की ओर खदेड़ा। एंबुलेंस बुलवाकर किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Next Story