Gariaband News: जंगली हाथी का आतंक: ग्रामीण को कुचलकर उतारा मौत के घाट, लोगों में दहशत का माहौल
Hathi Ke Hamle Me Maut: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग ने लोगों को जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Gariyaband News
Hathi Ke Hamle Me Maut: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है, जहां हाथी ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग ने लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।
बीमारी के चलते आक्रामक हुआ हाथी
बताया जा रहा है कि मैनपुरी क्षेत्र में एक हाथी काफी लंबे समय से एक्टिव है, नेशनल हाईवे 130 और ग्रामीण क्षेत्रों में उसे लगातार देखा जा रहा है। जानकारी मिली है कि हाथी बीमार है और इसी के चलते वह आक्रामक हो गया है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
शौच के लिए जा रहे व्यक्ति को हाथी ने उतारा मौत के घाट
इसी कड़ी में जब कोदोमाली-तौरेगा गांव का रहने वाला जंगल सिंह शनिवार रात को शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था। तभी उसका सामना बीमार हाथी से हो गया। हाथी उसे देखते ही बौखला गया और उसे मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील
उदंती सीता नदी अभयारण्य के उप निदेशक वरूण जैन ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मैनपुरी क्षेत्र में हाथी ने जंगल सिंह नाम के एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। विभाग की ओर से उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र में एक हाथी एक्टिव है जो कि बीमार है। उसका इलाज भी किया गया था, फिर भी वह ठीक नहीं हुआ है। जिसकी वजह से वो आक्रामक हो गया है, जिसपर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी जंगल की ओर जाने से बचे।
