Begin typing your search above and press return to search.

Gariaband News: Sorry all of you....व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाकर युवक ने दी जान, हाईवे के किनारे फांसी पर लटकी मिली लाश

Yuvak Ne Ki Atmhatya: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या (Yuvak Ne Ki Atmhatya) कर ली। उसकी लाश हाईवे के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या से पहले उसने Sorry all of you का व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

Gariaband News: Sorry all of you....व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाकर युवक ने दी जान, हाईवे के किनारे फांसी पर लटकी  मिली लाश
X

Gariaband News

By Chitrsen Sahu

Yuvak Ne Ki Atmhatya: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या (Yuvak Ne Ki Atmhatya) कर ली। उसकी लाश हाईवे के किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। आत्महत्या से पहले उसने Sorry all of you का व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

व्हाट्सऐप पर स्टेटस लिखा Sorry all of you...

यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र की है। क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी के फंदे से झुलती मिली, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई, तब पता चला कि युवक ने आत्महत्या से पहले उसने Sorry all of you का व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया था।

हाईवे के किनारे पेड़ पर लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान यशवंत ध्रुव के रूप से हुई है, जो कि बागगोड़ा गांव का रहने वाला था। बुधवार दोपहर उसने अपने व्हाट्सऐप पर Sorry all of you लिखकर स्टेटस लगाया था। परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 130 के किनारे पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने जब युवक को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के व्हाट्सऐप स्टेटस से आशंका जताई जा रही है उसने किसी तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story