Gariaband News: सरपंच प्रत्याशी की मौत, तेज रफ़्तार ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, गांव में शोक की लहर...
Gariaband News: पंचायत चुनाव से पहले एक प्रत्याशी की मौत की खबर सामने आई है। तेज रफ़्तार ट्रक ने महिला सरपंच प्रत्याशी को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में तेज रफ़्तार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को रौंद दिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका कोड़की पारा पंचायत की सरपंच प्रत्याशी थी। इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना देवभाग थाना क्षेत्र की है। साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओड़िशा की ओर जा रही थी।
इसी बीच सामने से आ रही तेर रफ़्तार ट्रक को देख बाइक अनियंत्रित हो गई और कुसुमा चंद्राकर नीचे गिर गई, जिसे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी मिली हैं कि मृतिका कुसुमा चंद्राकर गांव में लोकप्रिय थी। उनकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूबा है।