Begin typing your search above and press return to search.

Gariaband News: सहायक ग्रेड-2 निलंबित, पेट्रोल-डीजल मद में 25 लाख की अनियमितता बरतने पर कलेक्टर की कार्रवाई...

Gariaband News: सहायक ग्रेड-2 विजेंद्र कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पेट्रोल-डीजल मद में लगभग 25 लाख रुपये के अनियमित भुगतान के आरोप में की गई है।

nilambit
X
By Sandeep Kumar

Gariaband News: रायपुर। गरियाबंद जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के एक मामले में कलेक्टर बी.एस. उइके ने सख्त कदम उठाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 विजेंद्र कुमार ध्रुव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पेट्रोल-डीजल मद में लगभग 25 लाख रुपये के अनियमित भुगतान के आरोप में की गई है।

गौरतलब है कि शिकायत मिलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई, तो अनियमितता की पुष्टि हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि विजेन्द्र कुमार अपने पद के दायित्वों के विरुद्ध जाकर भुगतान स्वीकृत करवाया। कलेक्टर ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता और शासकीय सेवा के प्रति निष्ठा में कमी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ध्रुव का मुख्यालय सीएचसी छुरा निर्धारित किया गया है।

इधर, मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड की ग्राम पंचायत दरवाजा में पदस्थ सचिव होरीलाल साहू को काम में गंभीर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय द्वारा की गई है। सचिव के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भवन में आयुष्मान भारत महाभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने जब औचक निरीक्षण किया, तो पंचायत भवन की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाएं बेहद खराब पाई गईं। भवन के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी, जिसे कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही मानते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और सचिवों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story