Gariaband Crime News: झाड़ियों में मिली शिक्षिका की अधजली लाश! घर से स्कूटी लेकर निकली 2 घंटे बाद मौत, हत्या या सुसाइड जांच में जुटी पुलिस
Gariaband Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिससे सनसनी फ़ैल गयी है. यहाँ झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश (Gariaband Teacher Murder News) मिली है. लाश शिक्षिका की बताई जा रही है. शिक्षिका की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.

Gariaband Crime News: गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिससे सनसनी फ़ैल गयी है. यहाँ झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश (Gariaband Teacher Murder News) मिली है. लाश शिक्षिका की बताई जा रही है. शिक्षिका की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.
झाड़ियों में मिली महिला की लाश
मामला रिहायशी इलाके में स्थित साईं मंदिर का है. शुक्रवार सुबह रिहायशी इलाके में मौजूद साईं मंदिर के झाड़ियों में मिली है. महिला की लाश अधजली थी. महिला की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी.
शिक्षिका के रूप में हुई पहचान
मृतका महिला की पहचान शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई है. जो गरियाबंद सिविल लाइन वार्ड की रहने वाली थी. वह माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ थी. शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी है. शिक्षिका शुक्रवार सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली थीं. लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी लाश मिली है.
जांच में जुटी पुलिस
महिला की लाश को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह हत्या है या आत्महत्या अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही. पुलिस घरेलू विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.
