Begin typing your search above and press return to search.

Minister OP Choudhary: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज रात अमेरिका होंगे रवाना, प्रवासी छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने का करेंगे प्रयास

Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जी आज कैबिनेट बैठक के बाद अमेरिका रवाना होंगे। इस यात्रा में अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने,निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करने, और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

Minister OP Choudhary: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज रात अमेरिका होंगे रवाना,  प्रवासी छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने का करेंगे प्रयास
X
By Neha Yadav

Finance Minister OP Choudhary: रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज कैबिनेट बैठक के बाद अमेरिका रवाना होंगे। इस यात्रा में अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने,निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करने, और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी प्रवासियों को विकासशील से विकसित छत्तीसगढ़ की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे और इस वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रथम "एनआरआई शिखर सम्मेलन" में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। वे विकासशील छत्तीसगढ़ से विकसीत छत्तीसगढ़ के विजन "छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047" के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे, जो 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का एक महत्वाकांक्षी रोडमैप है।

वित्त मंत्री अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छत्तीसगढ़ी युवाओं के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम विकसित करने और स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के अनुभवों पर चर्चा करेंगे। वित्त मंत्री निवेशकों और उद्यमियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर भी बात करेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।

इसके अतिरिक्त, वे प्रवासी भाई-बहनों को छत्तीसगढ़ के आगामी रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगे। उनकी इस यात्रा में वे 7 दिन अमेरिका के प्रवास में रहेंगे ।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story