Begin typing your search above and press return to search.

Fake Deputy Collector: रात के सन्नाटे में कलेक्ट्रेट पहुंचा फर्जी डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो-ड्राइवर समेत तीनों चढ़े पुलिस के हत्थे

रविवार की रात कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने पहुंचे फर्जी डिप्टी कलेक्टर के साथ ही स्टेनो और ड्राइवर की भूमिका निभाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से एक आईडी कार्ड भी जब्त किया है।

Fake Deputy Collector: रात के सन्नाटे में कलेक्ट्रेट पहुंचा फर्जी डिप्टी कलेक्टर, स्टेनो-ड्राइवर समेत तीनों चढ़े पुलिस के हत्थे
X
By Radhakishan Sharma

Fake Deputy Collector: कवर्धा। कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर रहे फर्जी डिप्टी कलेक्टर और उसके फर्जी स्टेनो तथा ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण के लिए कल रविवार रात पहुंचे फर्जी डिप्टी कलेक्टर और उसके फर्जी स्टेनो और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को डिप्टी कलेक्टर बताने वाला शम्मी सिंह ठाकुर भिलाई का रहने वाला है। रविवार रात छुट्टी के दिन वह कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गया। यहां वह खुद को डिप्टी कलेक्टर बता कर निरीक्षण करने लग गया उसके साथ दो लोग और थे। जिनमें से एक को वह खुद का स्टेनो और दूसरे को ड्राइवर बता रहा था।

रविवार छुट्टी के दिन वह भी रात को संदिग्ध रूप से खुद को डिप्टी कलेक्टर बता कलेक्ट्रेट कार्यालय में घूमने वाले शख्स के हाव-भाव से सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ। कर्मियों ने जब पूछताछ की तो फर्जी डिप्टी कलेक्टर रौब झाड़ने लगा। माजरा समझ कर उन्होंने सिटी कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया।

तीनों को सिटी कोतवाली थाने लाया गया। मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी कृष्णा चंद्राकर ने थाना पहुंच तीनों से पूछताछ की। खुद को डिप्टी कलेक्टर बताने वाले शख्स का नाम शम्मी ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र 29 साल भिलाई जिला दुर्ग है। उसके पास कार्यालय सहायक राजस्व विभाग जिला दुर्ग का एक परिचय पत्र भी मिला है। इसके सही या गलत होने की पड़ताल पुलिस कर रही है।

कलेक्ट्रेट से नहीं आया एफआईआर के लिए कोई आवेदन–

कल रात को सामने आए उक्त मामले में कलेक्ट्रेट से कोई भी शिकायतकर्ता या शिकायत आवेदन अब तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। जिसके चलते पुलिस के भी हाथ कार्रवाई के लिए बंध गए है। बिना शिकायत के पुलिस आरोपियों पर केवल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पाएगी। बता दे इससे पहले भी कलेक्ट्रेट परिसर में बम मिलने के केस में भी कलेक्ट्रेट से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने पुलिस के पास आधिकारिक तौर पर लिखित शिकायत नहीं दर्ज करवाई थी।

गिरफ्तार आरोपी-

शम्मी ठाकुर पिता कोमल सिंह उम्र 29 साल भिलाई जिला दुर्ग ( फर्जी डिप्टी कलेक्टर)

शुभलाल राजपूत पिता देवी सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी पटेवा ,दुमका जिला राजनांदगांव ( ड्राइवर)

दुर्गेश सिंह राजपूत पिता लालसिंह राजपूत उम्र 33 साल निवासी रंग खैरबना कला थाना कवर्धा ( फर्जी स्टेनो)

Next Story